'सबसे तेज हंसी किसकी है?', अभिषेक शर्मा के सवाल पर वरुण चक्रवर्ती ने गूगल पर खोजा जवाब, मिला इस क्रिकेटर का नाम, देखें मजेदार वीडियो
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है जहां उसे टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम डरबन पहुंच गई है। सीरीज का हिस्सा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले अपने साथी खिलाड़ियों से कई तरह के सवाल किए जिसे सुन सभी हैरान रह गए। एक सवाल को लेकर तो वरुण चक्रवर्ती को गूगल करना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारत की टी20 टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। यहां उसे तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद भारत के ये तीसरी सीरीज है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह अपना विजयी क्रम जारी रखे। इस टीम में तूफानी ओपनर अभिषेक शर्मा भी हैं जो साउथ अफ्रीका जाने से पहले हेडमास्टर बन गए।
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है। वह जिम्बाब्वे दौरे पर शतक भी जमा चुके हैं। सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और इसलिए युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, खिलाड़ियों को दिया दोष, जानिए क्या कहा
अभिषेक शर्मा का क्लासरूम
अभिषेक भी उन युवाओं में से एक हैं। मैदान पर धूम मचाने से पहले अभिषेक ने एयरपोर्ट पर अपना क्लासरूम जमा लिया और खुद हेडमास्टर बनते हुए अपने साथी खिलाड़ियों से सवाल किए। बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें टीम इंडिया के भारत से साउथ अफ्रीका रवाना होने और वहां पहुंचने तक के पल कैद हैं। इस वीडियो में अभिषेक शर्मा अपनी टीम के साथियों से साउथ अफ्रीका को लेकर सवाल करते हैं। आधे से ज्यादा सवालों पर सभी की बोलती बंद हो जाती है और एक दूसरे की तरफ देखने लगते हैं।
इस दौरान उनके साथ तिलक वर्मा, विजय कुमार, यश दयाल और वरुण चक्रवर्ती मौजूद हैं। अभिषेक इन लोगों से सही और गलत में जवाब देने को कहते हैं। वहीं दूसरी बेंच पर अक्षर पटेल और अर्शदीप भी मौजूद हैं और ये दोनों भी आपस में सवाल जवाब करते हैं।
Touchdown Durban 🛬🇿🇦
— BCCI (@BCCI) November 4, 2024
How good is #TeamIndia's knowledge of their next destination 🤔#SAvIND pic.twitter.com/m4YjikAw6Y
सबसे तेज हंसी किसकी?
इस बीच अभिषेक ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसके लिए वरुण को गूगल की मदद लेनी पड़ी। अभिषेक ने पूछा कि टीम में सबसे तेज हंसी किसकी है? तिलक, यश और विजय ने एक साथ अक्षर पटेल का नाम लिया, लेकिन सामने बैठे वरुण ने इसके लिए गूगल की मदद की और कुछ देर बाद अर्शदीप सिंह का नाम लिया।
इस वीडियो में अक्षर पटेल, सू्र्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, आवेश खान भी दिखाई दे रहे हैं और जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया डरबन पहुंच गई है। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आठ नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 और तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा।यह भी पढे़ं- गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को मिला सबसे बड़ा जख्म, टूट गईं उम्मीदें, जानिए कैसा रहा है अब तक का कामकाज