Move to Jagran APP

टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद इस देश की मेजबानी करेगा भारत, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल

IND W vs NZ W विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद भारतीय महिल क्रिकेट टीम क्‍या करेगी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को इस बात का खुलासा किया। इस महीने के आखिरी में न्‍यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 14 Oct 2024 04:03 PM (IST)
Hero Image
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जाएंगे 3 वनडे मैच। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 इन दिनों दुबई में खेला जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने के लिए जद्दोजहद कर रही है। टूर्नामेंट के बार भारतीय महिला टीम क्‍या करेगी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात का खुलासा कर दिया है।

इस महीने के आखिरी में न्‍यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सोमवार को BCCI ने वनडे सीरीज के शेड्यूल की घोषणा की।

24 अक्‍टूबर से होगी सीरीज की शुरुआत

  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 24 अक्‍टूबर से होगी।
  • सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 अक्‍टूबर को और आखिरी वनडे 29 अक्‍टूबर को खेला जाएगा।
  • सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
  • वनडे मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगी।
  • साथ ही टॉस दोपहर 1 बजे होगा। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

बोर्ड ने जारी की विज्ञप्ति

बोर्ड ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (सीनियर महिला) की आगामी तीन मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाने वाली सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।'

Fixtures for Team India (Senior Women)’s ODI series against New Zealand announced.

Details 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/6FMzy6nuBk

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 14, 2024

भारत-न्‍यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 24 अक्‍टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • दूसरा वनडे: 27 अक्‍टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • तीसरा वनडे: 29 अक्‍टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम

वर्ल्‍ड कप में टीम का प्रदर्शन 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खेल रही है। ग्रुप स्‍टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। टीम ने 2 मैच में जीत दर्ज की और 2 में हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले मैच में भारतीय टीम की टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से हुई थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली थी। न्‍यूजीलैंड ने भारतीय महिलाओं को 58 रन से हराया था।

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: हरमनप्रीत की फिफ्टी के बाद भी हारी भारतीय टीम, सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्‍ट्रेलिया

लगातार 2 मैच जीते

इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लगातार 2 मैच जीते हैं। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से और श्रीलंका को 82 रन से रौंदा। रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने भारत को करीबी मैच में 9 रन से हराया। अब अगर भारतीय महिलाओं को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के मैच पर निर्भर रहना होगा।

ये भी पढ़ें: Women's T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए अनलकी साबित हुआ नंबर '9', ऑस्ट्रेलिया से मिली करीबी हार का भी रहा कनेक्शन