Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत-पाकिस्‍तान के बीच 6 अक्‍टूबर को खेला जाएगा हाई वोल्‍टेज मैच, टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Women’s T20 World Cup 2024 ICC ने सोमवार को विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का अपडेट शेड्यूल जारी किया। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 यूएई के दो ग्राउंड शारजाह और दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्‍टूबर से करेगी। 6 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान की महिला टीमों के बीच हाई वोल्‍टेज मैच खेला जाएगा।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 26 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम 4 अक्‍टूबर को खेलेगी पहला मैच। इमेज- बीसीसीआई

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ICC ने सोमवार को विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का अपडेट शेड्यूल जारी किया। हाल ही में टूर्नामेंट को बांग्‍लादेश से यूएई शिफ्ट किया गया था। अब विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 यूएई के दो ग्राउंड शारजाह और दुबई में खेला जाएगा।

  • टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्‍टूबर से होगी।
  • भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्‍टूबर से करेगी।
  • टूर्नामेंट में 10 टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप में बांटा गया है।
  • इन टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे।
  • सभी टीमें ग्रुप स्‍टेज में 4-4 मैच खेलेंगी।
  • दोनों ही ग्रुप की टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल 17 अक्‍टूबर को दुबई में और दूसरा 18 अक्‍टूबर को शारजाह में होगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मैच 20 अक्‍टूबर को दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे है। खास बात यह है कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो पहला सेमीफाइनल खेलेगी।

भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर 6 अक्‍टूबर को

  • अपने पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से टकराएगी। यह मैच दुबई में 4 अक्‍टूबर को खेला जाएगा।
  • 6 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान की महिला टीमों के बीच हाई वोल्‍टेज मैच खेला जाएगा। यह टक्‍कर भी दुबई स्‍टेडियम में होगी।
  • ग्रुप स्‍टेज के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा। यह मैच दुबई में 9 अक्‍टूबर को खेला जाएगा।
  • भारतीय टीम ग्रुप स्‍टेज का अपना आखिरी मैच ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 13 अक्‍टूबर को शारजाह में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup 2024: बांग्‍लादेश में नहीं खेला जाएगा वि‍मंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024, ICC ने नए वेन्‍यू का एलान किया

भारतीय टीम का शेड्यूल  

  • 4 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
  • 6 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
  • 9 अक्टूबर- भारत बनाम श्रीलंका, दुबई
  • 13 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह

सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया

  • ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका
  • ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड

ये भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय टीम अपना पहला मैच 4 अक्‍टूबर को खेलेगी, ICC ने जारी किया विमेंस टी20 वर्ल्‍ड कप का नया शेड्यूल