Move to Jagran APP

Test Match Special: 20 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत को नसीब हुई थी पहली जीत, 5 प्‍वाइंट में देखें टीम इंडिया का टेस्‍ट सफर

भारत और बांग्‍लादेश के बीच हाल ही में 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। चेन्‍नई में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने 280 रन से जीता था। भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब जीत की संख्‍या हार से ज्‍यादा हुई हो। टीम इंडिया ने अब तक 580 टेस्‍ट खेले हैं और 179 में जीत दर्ज की।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 24 Sep 2024 03:24 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम ने चेन्‍नई टेस्‍ट को 280 रन से जीता।
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच हाल ही में 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने 280 रन से जीता था। इसके साथ ही टीम ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब जीत की संख्‍या हार से ज्‍यादा हो।

टीम इंडिया ने अब तक 580 टेस्‍ट खेले हैं। इस दौरान टीम को 179 में जीत मिली है। 178 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई और 222 ड्रॉ भी रहे हैं। टीम इंडिया को अपनी पहली टेस्‍ट जीत के लिए 20 साल का इंतजार करना पड़ा था। आइए भारतीय टीम के टेस्‍ट इतिहास पर एक नजर डालते हैं।

भारत का पहला टेस्‍ट

  • भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्‍ट मैच जनवरी, 1932 में खेला था।
  • सीके नायडू की कप्तानी में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड ने भारत को 158 रन से हराया था।
  • 25 जनवरी से शुरू हुए मुकाबले की पहली पारी में इंग्‍लैंड ने 259 रन बनाए थे और दूसरी पारी 275/8 पर घोषित कर दी थी।
  • जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन और दूसरी पारी में 187 रन बनाए थे।

20 साल बाद मिली पहली टेस्‍ट जीत

टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्‍ट भले ही 1932 में खेला हो, लेकिन पहली टेस्‍ट जीत के लिए टीम को 20 साल और 24 मैच का इंतजार करना पड़ा था। भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्‍ट मैच खेला था और पहली टेस्‍ट जीत भी इसी टीम के खिलाफ दर्ज की थी।

1951-52 में इंग्‍लैंड ने 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। सीरीज के पहले 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। चौथे टेस्‍ट को इंग्‍लैंड ने 8 विकेट से जीता था। सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्‍नई में खेला गया था। 6 फरवरी, 1952 को शुरू हुए 5वें टेस्‍ट में भारत ने इंग्‍लैंड को पारी और 8 रन से मात दी थी।

इंग्‍लैंड की पहली पारी 266 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी 457/9 के स्‍कोर पर घोषित कर दी थी। पंकज रॉय ने 111 और पॉली उमरीगर ने 130 रन बनाए थे। दूसरे पारी में इंग्लिश टीम 183 रन ही बना सकी थी। इस समय भारतीय टीम के कप्‍तान विजय हजारे थे।

अगले 42 साल में दर्ज कीं 50 जीत

  • टीम इंडिया ने अपनी 50वीं टेस्‍ट जीत 1994 में दर्ज की थी।
  • 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका टीम भारत आई थी।
  • सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी, 1994 से लखनऊ में शुरू हुआ था।
  • मोहम्‍मद अजहरुद्दीन की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले को पारी और 119 रन से जीता था।
  • पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 511 रन बनाए थे।
  • सचिन तेंदुलकर ने 142 रन और नवजोत सिंह सिद्धू ने 124 रन की पारी खेली थी।
  • श्रीलंका की पहली पारी 218 रन पर ढेर हो गई थी।
  • इसके बाद टीम इंडिया ने फॉलोऑन दिया था।
  • दूसरी पारी में श्रीलंका टीम 174 रन पर सिमट गई थी।
  • मुकाबले में अनिल कुंबले ने 11 विकेट लिए थे।

2009 में दर्ज की 100वीं टेस्ट जीत

3 टेस्‍ट, 2 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए 2009-10 में श्रीलंका टीम भारत आई थी। टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले को पारी और 144 रन से जीता था।

टीम इंडिया ने गौतम गंभीर के 167 रन, वीरेंद्र सहवाग के 131 रन और राहुल द्रविड़ के 144 रन की बदौलत 642 रन का पहाड़ जैसा स्‍कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका 229 रन और फॉलोऑन में 269 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इस मैच में 6 शिकार किए थे। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

2018 में 150वीं टेस्ट जीत दर्ज की

  • टीम इंडिया ने अपनी 150वीं टेस्‍ट जीत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की थी।
  • मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के इस मुकाबले में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 137 रन से मात दी थी।
  • विराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने पहली पारी 443/7 के स्‍कोर पर घोषित की थी।
  • जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 151 रन पर सिमट गई थी।
  • भारतीय टीम ने दूसरी पारी 106/8 के स्‍कोर पर घोषित की थी।
  • दूसरी पारी में कंगारू टीम 261 रन ही बना सकी थी।

पहले 25 टेस्‍ट में टीम इंडिया ने जीता था 1 मैच

  • 25 टेस्ट के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन: जीत- 1, हार- 12, ड्रॉ- 12
  • 100 टेस्ट के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन: जीत- 10, हार- 40, ड्रॉ- 50
  • 200 टेस्ट के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन: जीत- 35, हार- 72, ड्रॉ- 93, टाई- 1
  • 300 टेस्ट के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन: जीत- 56, हार- 98, ड्रॉ- 145, टाई- 1
  • 400 टेस्ट के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन: जीत- 88, हार- 129, ड्रॉ- 182, टाई- 1
  • 500 टेस्ट के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन: जीते- 130, हार- 157, ड्रॉ- 212, टाई- 1
  • 580 टेस्ट के बाद भारतीय टीम का प्रदर्शन: जीत- 179, हार- 178, ड्रॉ 222, टाई- 1

580 टेस्ट के बाद घर और बाहर प्रदर्शन

  • भारत ने घर पर खेले 290 टेस्‍ट: जीते- 119, हार- 55, ड्रॉ- 115, टाई- 1
  • घर के बाहर खेले 290 टेस्‍ट: जीते- 60, हार- 123, ड्रॉ- 107
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में बढ़ाई गई भारत-बांग्लादेश टीमों की सुरक्षा, हाई अलर्ट पर पुलिस, चाकचौबंद किए इंतजाम

भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान

अब तक 36 कप्‍तानों ने भारतीय टेस्‍ट टीम की कमान संभाली है। विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान हैं। उन्‍होंने 68 मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाली है और 40 में जीत दर्ज की है। 17 में टीम का हार का सामना करना पड़ा है और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं।

विराट कोहली 68 मैच 40 जीते 17 हारे 11 ड्रॉ
एमएस धोनी 60 मैच 27 जीते 18 हारे 15 ड्रॉ
सौरव गांगुली 49 मैच 21 जीते 13 हारे 15 ड्रॉ
मोहम्मद अजहरुद्दीन 47 मैच 14 जीते 14 हारे 19 ड्रॉ
सुनील गावस्‍कर 47 मैच 9 जीते 8 हारे 30 ड्रॉ
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के निशाने पर Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कानपुर टेस्ट में इतने रन बनाते ही बदल देंगे 147 साल का इतिहास!