IND vs NZ: इंदौर के दर्शकों ने सारा...सारा... चिल्लाकर Shubman Gill की जमकर की खिंचाई, वायरल हो गया वीडियो
Shubman Gill Ind vs NZ शुभमन गिल एक बार फिर सारा के नाम पर घिरे हुए नजर आए। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा या बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली के साथ शुभमन गिल का नाम जुड़ चुका है। फैंस ने सारा के नाम से शुभमन की खिंचाई की।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 25 Jan 2023 01:22 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को तीसरा व अंतिम वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर खेला गया। भारतीय टीम ने 90 रन से मैच जीतकर कीवी टीम का क्लीन स्वीप किया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार किया और शुभमन गिल (112) व कप्तान रोहित शर्मा (101) के शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 385 रन बनाए। शुभमन गिल ने मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। वो तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बराबरी की। इस शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।
बहरहाल, शुभमन गिल ने भले ही बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन मैदान के बाहर अपनी लव लाइफ के कारण वो इंदौर की जनता की ट्रोलिंग का शिकार बने। मैदान में मौजूद दर्शकों ने सारा का नाम लेकर भारतीय क्रिकेटर की जमकर खिंचाई की। स्टेडियम में कई फैंस चिल्लाते हुए नजर आए, 'हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो।' फैंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब 23 साल के शुभमन गिल को सारा के नाम से छेड़ा गया हो। दरअसल, शुभमन गिल का नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ चुका है। यही वजह है कि शुभमन गिल को सारा के नाम से छेड़ा जाता रहा है।
Indore crowd teasing Shubman Gill. 🤣🤣#ShubmanGill #IndvsNZ2ndODI pic.twitter.com/deoZ7kSvbz
— . (@deadlesskid) January 24, 2023
गौरतलब है कि शुभमन गिल के शतक की मदद से भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में 385/9 का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। शुभमन गिल अपने शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।
View this post on Instagram