Indore Pitch Controversy: BCCI की अपील का हुआ फायदा, ICC ने इंदौर पिच विवाद पर लिया बड़ा फैसला
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला गया था। इस मैच के बाद इंदौर की पिच को लेकर बवाल मचा था। हाल ही में आईसीसी ने इस कड़ी में पिच की खराब रैटिंग में बदलाव किया।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 27 Mar 2023 01:16 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC Increases Indore Pitch Ranking after BCCI Appeal। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 3rd Test) के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से शानदार जीत मिली थी।
इस मैच के बाद इंदौर की पिच को लेकर बवाल मचा था। इस पिच को खराब करार देते हुए मैच रेफरी ने इसे तीन नकारात्मक अंक दिए थे, जिसके खिलाफ बीसीसीआई ने अपील की थी।
इसी कड़ी में अब आईसीसी (ICC) ने हाल ही में पिच की खराब रेटिंग में बदलाव किया। आईसीसी ने माना है कि पिच खराब नहीं थी। यह औसत से कम थी। ऐसे में तीन नकारात्मक अंक हटाते हुए अब सिर्फ एक रह गया है।
इंदौर पिच को ICC से मिली बड़ी राहत
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंदौर की पिच को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था। हाल ही में आईसीसी ने एक ट्वीट शेयर कर मैच रेफरी द्वारा पिच को लेकर दिए खराब रेटिंग में बदलाव किया है।
तीन दिन के अंदर तीसरा टेस्ट खत्म हो जाने को लेकर पिच की रेटिंग में आईसीसी ने 'Poor' से बिलो एवरेज में बदल दिया।
🚨 The pitch rating for Indore's Holkar Stadium, which was initially rated "poor", has been changed.
Details 👇
— ICC (@ICC) March 27, 2023