एक क्लिक में देखें IPL 2021 का पूरा कार्यक्रम कौन सी टीम कब किस टीम से खेलेगी मैच
19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच 27 दिनों में इन सभी मुकाबलों को कराया जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के मुकाबले के साथ होगा। अपनी पसंदीदा टीम का पूरा कार्यक्रम देखने के लिए नीचे देखे।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Mon, 26 Jul 2021 09:46 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों का कार्यक्रम सामने आ गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैचों का पूरा शिड्यूल रविवार 25 जुलाई को जारी कर दिया। 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच 27 दिनों में इन सभी मुकाबलों को कराया जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के मुकाबले के साथ होगा। अपनी पसंदीदा टीम का पूरा कार्यक्रम देखने के लिए नीचे देखे।
2021 के बचे 31 मुकाबलों का कार्यक्रम 19 सितंबर, 7:30, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई
20 सितंबर, 7:30, कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलुर, अबू धाबी21 सितंबर, 7:30, पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रायल्स, दुबई
22 सितंबर, 7:30, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई23 सितंबर, 7:30, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, अबू धाबी
24 सितंबर, 7:30, रायल चैलेंजर्स बेंगलुर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह25 सितंबर, 3:30, दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रायल्स, अबू धाबी25 सितंबर, 7:30, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह26 सितंबर, 3:30, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, अबू धाबी26 सितंबर, 7:30, रायल चैलेंजर्स बेंगलुर बनाम मुंबई इंडियंस, दुबई27 सितंबर, 7:30, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रायल्स, दुबई
28 सितंबर, 3:30, कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह28 सितंबर, 7:30, मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, अबू धाबी29 सितंबर, 7:30, राजस्थान रायल्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलुर, दुबई30 सितंबर, 7:30, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह01 अक्टूबर, 7:30, कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, दुबई02 अक्टूबर, 3:30, मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिल्टस, शारजाह
02 अक्टूबर, 7:30, राजस्थान रायल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, अबू धाबी03 अक्टूबर, 3:30, रायल चैलेंजर्स बेंगलुर बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह03 अक्टूबर, 7:30, कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई04 अक्टूबर, 7:30, दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स, दुबई05 अक्टूबर, 7:30, राजस्थान रायल्स बनाम मुंबई इंडियंस, शारजाह06 अक्टूबर, 7:30, रायल चैलेंजर्स बेंगलुर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अबू धाबी
07 अक्टूबर, 3:30, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम पंजाब किंग्स, दुबई07 अक्टूबर, 7:30, कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान रायल्स, शारजाह08 अक्टूबर, 3:30, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, अबू धाबी08 अक्टूबर, 7:30, रायल चैलेंजर्स बेंगलुर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दुबई10 अक्टूबर, 7:30, क्वालीफायर--1, दुबई11 अक्टूबर, 7:30, एलीमिनेटर, शारजाह13 अक्टूबर, 7:30, क्वालीफायर--2, शारजाह
15 अक्टूबर, 7:30, फाइनल, दुबई----------------------------नोट : 3:30 बजे के मैच दोपहर में और 7:30 बजे के मैचरात से शुरू होंगे।