IPL 2023: देश को पैसों से आगे रखता है ये विदेशी खिलाड़ी, 8 साल से नहीं लिया IPL में भाग
मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीग्स में भाग लेने के लिए अपनी नेशनल टीम का साथ छोड़ देते हैं। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अक्सर इसी वजह के चलते फैंस के निशाने पर आ जाते हैं।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 05 Feb 2023 10:40 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mitchell Starc, IPL 2023। मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विश्व भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीग्स में भाग लेने के लिए अपनी नेशनल टीम का साथ छोड़ देते हैं। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अक्सर इसी वजह के चलते फैंस के निशाने पर आ जाते हैं, कि वो अपने देश से अधिक महत्व आईपीएल (IPL) खेलने को देते हैं। हालांकि, इस सूची में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी शामिल है, जिसने अपने देश के लिए खेलने को अधिक महत्व देते हुए आठ साल से आईपीएल में भाग नहीं लिया है।
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज Mitchell Starc ने 8 साल से नहीं खेला है IPL
दरअसल, आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है, जहां खिलाड़ियों को अपना नाम, शौहरत, रूतबा सब चीज़ मिलती है। बता दें कि इस लीग में हिस्सा लेने के लिए कई खिलाड़ी हिस्सा लेते है और इस लीग को खेलने के चलते कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखे गए है जो अपनी नेशनल टीम के मैच छोड़ देते है। इस सूची में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आलोचकों द्वारा लिया जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पैसों से ज्यादा अपने देश के प्रति ज्यादा खेलते हुए नजर आते है।
बता दें कि स्टार्क (Mitchell Starc) को आखिरी बार साल 2015 में आरसीबी के लिए आईपीएल खेलते हुए देखा गया था। मिचेल स्टार्क ने अंतिम समय में आईपीएल 2022 की नीलामी में भाग नहीं लेने का फैसला किया था। क्योंकि, वो 22 सप्ताह तक बायो-बबल में नहीं रहना चाहते थे।अगर बात करें उनके आईपीएल रिकॉर्ड की तो बता दें स्टार्क का आईपीएल रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। 20.38 के औसत और 7.17 की इकॉनमी से 27 मैचों में उन्होंने आरसीबी के लिए 2 सीजन में 34 विकेट झटके हैं। साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा उन्हें 9.4 करोड़ रुपये में खरीद भी लिया गया था। हालांकि, आईपीएल सीज़न शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले चोटिल होने के कारण उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा। केकेआर 2019 आईपीएल के लिए भी मिचेल स्टार्क को खरीदना चाहती थी। लेकिन, अचानक स्टार्क ने अपना नाम वापस ले लिया था। हाल के वर्षों में स्टार्क ने आईपीएल से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट को प्राथमिकता दी है।