Move to Jagran APP

IPL 2023 Mini Auction: 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, एक धौनी की टीम में था शामिल

IPL 2023 Mini Auction 405 खिलाड़ियों में से 123 खिलाड़ी कैप्ड हैं बल्कि 282 खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। ऐसे में ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी एक रिपोर्ट में 6 भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 नीलामी के लिए चुना है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 23 Dec 2022 11:10 AM (IST)
Hero Image
6 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) के आयोजन में सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बाकी है। आज यानि 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से होगा। इस नीलामी में कुल 405 खिलाड़ियों पर 87 स्लाट के लिए बोली लगाई जाएगी।

इन 405 खिलाड़ियों में से 123 खिलाड़ी कैप्ड हैं, बल्कि 282 खिलाड़ी अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। ऐसे में ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी एक रिपोर्ट में 6 भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 नीलामी के लिए चुना है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर हर किसी को प्रभावित किया है। आइए जानते हैं, इन 6 खिलाड़ियों के बारे में।

शिवम मावी (Shivam Mavi)

लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर भारतीय खिलाड़ी शिवम मावी (Shivam Mavi) का नाम शामिल है। शिवम मावी आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं। केकेआर टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 5 विकेट चटकाए थे। मावी 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह नई गेंद को स्विंग कराने के साथ ही पावरप्ले में विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

यश ठाकुर (Yash Thakur)

इस लिस्ट में दूसरा नाम घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज यश ठाकुर का है। तेज गेंदबाज यश ठाकुर के आईपीएल 2023 ऑक्शन में खरीदे जाने की चर्चा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यश डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। यश ने 10 मुकाबलो में 15 विकेट चटकाए। 24 साल के यश कई आईपीएल टीमों में नेट गेंदबाज रहे हैं। पिछले सीजन में वह पंजाब किंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे।

एन जगदीशन (N Jagadeesan)

तीसरे नंबर पर नारायण जगदीशन का नाम शामिल है। बता दें, नारायण जगदीशन को आईपीएल 2023 नीलामी से पहले सीएसके ने रिलीज कर दिया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने साल 2019 में अपने साथ जोड़ा। उन्हें डेब्यू करने का मौका आरसीबी टीम के खिलाफ साल 2020 में मिला। वहीं साल 2022 के मेगा ऑक्शन में एमएस धौनी की टीम सीएसके ने उन्हें एक बार फिर खरीदा था। बता दें जगदीशन ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 277 रनों की तूफानी पारी खेलने के साथ ही पांच शतक लगाकर हर किसी को हैरान किया। उसके बाद उन्होंने ये फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी बरकरार रखी।

सनवीर सिंह (Sanvir Singh)

चौथे नंबर पर पंजाब के ऑलराउंड सनवीर सिंह का नाम शामिल है। सनवीर ने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी करने में माहिर हैं। सनवीर गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं और बल्लेबाजी के दौरान वो बड़े-बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन पारियों में 205.17 की स्ट्राइक रेट 119 रन बनाए। हालांकि उन्हें गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था। सनवीर ने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच मैचों में सात विकेट लिए थे और 156 रन बनाए थे।

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर बंगाल के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हैं। मुकेश कुमार को इंडिया ए की तरफ से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिला था। इसके अलावा मुकेश सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम का भी हिस्सा थे। खास बात तो ये है कि उन्होंने आईपीएल में खेले बिना ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाए। मुकेश को पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया था।

आकाश वशिष्ठ (Akash Vashishth)

छठे नंबर पर आकाश वशिष्ठ का नाम शामिल है। आकाश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम हिमाचल प्रदेश को फाइनल में पहुंचाने के लिए अहम योगदान दिया। वो बाएं हाथ से स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं। आकाश ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में हिमाचल की तरफ से सबसे ज्यादा 216 रन बनाए। उन्होंने बंगाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में बल्ले से तहलका मचाते हुए 42 गेंदों में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।