IPL 2023: Mumbai Indians को लगा एक और जोर का झटका, चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकेगा यह तेज गेंदबाज
झाय रिचर्डसन को पिछले हफ्ते क्लब क्रिकेट खेलते दोबारा चोट लगी थी। उन्हें बिग बैश लीग मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या का सामना करना पड़ा था। चोट की वजह से रिचर्डसन को टीम इंडिया के दौरे के लिए वनडे मैच से भी बाहर कर दिया गया था।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 11 Mar 2023 07:02 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 16 वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। लीग को लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। हालांकि, लीग शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को एक और तगड़ा झटका लगा है। हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) ने फैसला किया है कि वो इस साल मुंबई इंडियंस के लिए मौजूद नहीं हो सकेंगे। बता दें कि पीठ की चोट से ऊभर रहे जसप्रीत बुमराह भी इस साल इस टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
चोट खेल का हिस्सा: रिचर्डसन
झाय रिचर्डसन को पिछले हफ्ते क्लब क्रिकेट खेलते दोबारा चोट लगी थी। उन्हें बिग बैश लीग मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की समस्या का सामना करना पड़ा था। चोट की वजह से रिचर्डसन को टीम इंडिया के दौरे के लिए वनडे मैच से भी बाहर कर दिया गया था।रिचर्डसन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'चोट, क्रिकेट का हिस्सा है। यह एक सच्चाई है। हालांकि ऐसी चीजें आपको तंग करती है। हालांकि, मैं अब वो करने वाला हूं जिससे मुझे सबसे ज्यादा प्यार है, वो है कड़ी मेहनत करना। उन्होंने आगे लिखा,'एक कदम पीछे, दो कदम आगे। चलो ऐसा करते हैं।'
जानें उनके क्रिकेट करियर के बारे में
इससे पहले भी चीट की वजह से रिचर्डसन कई अहम मुकाबले का हिस्सा नहीं बन सके। साल 2019 में कंधे की सर्जरी के बाद उन्हें एकदिवसीय वर्ल्ड कप और एशेज से बाहर कर दिया गया था। झाय रिचर्डसन को ऑक्सन के दौरान मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।उन्हें खरीदने के लिए पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई थी। आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में कुल 3 मैच खेलते हुए 3 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट, 15 वनडे मैचों में 27 विकेट और 18 टी20 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं।