IPL 2023 Retention: महंगे खिलाड़ियों से फ्रेंचाइजियों का मोहभंग, इन बड़े चेहरों को कर दिया रिलीज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) के 16वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है। उनमें से कई बड़े और महंगे खिलाड़ी भी शामिल हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा मंहगे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 16 Nov 2022 02:52 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आइपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट 15 नवंबर को जारी कर दी है। 16 वें सीजन के लिए 10 फ्रेंचाइजी ने 163 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है। इनमें महंगे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। मंहगे खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने अपने पर्स में काफी पैसे बचाए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2023) के 16वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है। उनमें से कई बड़े और मंहगे खिलाड़ी भी शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 साल से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी टीम के कप्तान केन विलियमसन को भी रिलीज कर दिया है। इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें टीमों ने मंहगे दाम पर खरीदा था और अब बाहर का रास्ता दिखाया है।
मयंक अग्रवाल
पंजाब किंग्स के खेमे से अग्रवाल का जाना हर प्रशंसक के लिए एक बड़ा झटका है। पिछले सीजन में पंजाब की फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले इस बल्लेबाज ने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया था। मंगलवार को रिटेंशन सूची की घोषणा से पहले, शिखर धवन को अग्रवाल की जगह कप्तान बनाया गया है। पंजाब किंग्स ने मयंक को रिलीज कर अपने पर्स में 14 करोड़ रुपये बचाए हैं।