IPL 2024 Auction: आईपीएल ऑक्शन ने रातोंरात बदल डाली इन प्लेयर्स की तकदीर, ये रहे नीलामी में बिकने वाले 5 सबसे युवा क्रिकेटर्स
19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी होनी है जिसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी जंग होगी। इस बार भी युवा खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसों की बरसात करती हुए दिखेगी। बता दें कि आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में कई ऐसे युवा क्रिकेटर्स रहे जिन पर फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसों की बरसात की।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 05 Dec 2023 02:42 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL Auction History: आईपीएल 2024 के ऑक्शन का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब आईपीएल की नीलामी भारत से बाहर हो रही है।
19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 की नीलामी होनी है, जिसमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नजर आएगी। इस बार भी युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाकर फ्रेंचाइजी उनकी किस्मत चमका देंगे। आइए जानते हैं आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले 5 सबसे युवा क्रिकेटर्स।
IPL Auction के इतिहास में बिकने वाले 5 युवा क्रिकेटर्स
1. मुजीब उर रहमान ( 2018- पंजाब किंग्स)
लिस्ट में पहले नंबर पर है मुजीब उर रहमान का नाम, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन 2018 में पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। उस दौरान मुजीब 16 साल 9 महीने और 30 दिन की उम्र के थे।2. प्ररास राय बर्मेन ( 2019- आरसीबी)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है प्ररास राय बर्मेन का नाम, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन 2019 में आरसीबी ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस दौरान प्ररास 17 साल 1 महीने और 24 दिन की उम्र के थे।
यह भी पढ़ें: IPL Auction 2024: इन 3 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहाएंगी फ्रेंचाइजी! 1 खिलाड़ी पर पहले भी हुई करोड़ों रुपये की बरसात
3. सरफराज खान ( 2015- आरसीबी)
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है सरफराज खान का नाम, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 50 लाख रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया था। उस वक्त सरफराज 17 साल 3 महीने और 25 दिन की उम्र के थे।