IPL 2024 Auction: डूब गई आशा की किरण! 13 प्लेयर्स जिनका करोड़ों में था बेस प्राइस; अब उनका ऑक्शन लिस्ट से गायब हुआ नाम
IPL 2024 Auction आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां कई युवा खिलाड़ी अपना खेल दिखाकर लाइमलाइट में आते है तो वहीं कुछ सीनियर प्लेयर्स को वापसी करने का मौका मिलता है। इस मंच पर हर सीजन अलग-अलग प्लेयर्स को चमकते हुए देखा जाता है। इस वक्त आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है जिसके लिए कुल 333 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट हुए है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 12 Dec 2023 07:03 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Auction: आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां कई युवा खिलाड़ी अपना खेल दिखाकर लाइमलाइट में आते है, तो वहीं, कुछ सीनियर प्लेयर्स को वापसी करने का मौका मिलता है। इस मंच पर हर सीजन अलग-अलग प्लेयर्स को चमकते हुए देखा जाता है।
इस वक्त आईपीएल के अगले सीजन के ऑक्शन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही है, जिसके लिए कुल 333 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट हुए है। ऑक्शन 2024 (IPL 2024 Auction) के लिए जारी हुए लिस्ट में ऐसे कुल 13 प्लेयर्स भी रहे, जिनका नाम लिस्ट से गायब देख हर कोई हैरान रह गया। इन प्लेयर्स का बेस प्राइस करोड़ों रुपये में था। ऐसे में जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन प्लेयर्स के नाम।
IPL 2024 Auction: इन 13 प्लेयर्स का आईपीएल ऑक्शन लिस्ट से गायब हुआ नाम
1. डार्सी शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 1 करोड़ रुपये बेस प्राइस2. केन रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया)-1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस3. कॉलिन इनग्राम (साउथ अफ्रीका)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस
4. मार्टिन गप्टिल(न्यूजीलैंड)- 1 करोड़ रुपये बेस प्राइस
5. डेविड मलान(इंग्लैंड)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस6. मर्चेंट डी लांगे (साउथ अफ्रीका)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस7. केदार जाधव (भारत)- 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस8.कोरी एंडरसन(न्यूजीलैंड)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस9.डेनियल वॉरेल(ऑस्ट्रेलिया)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस
10. मोइसिस हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस11. एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)- 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस12.क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया)- 1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस13. टॉम बैंटन (इंग्लैंड)- 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस