Move to Jagran APP

Ipl 2024 Auction: इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स पर हुई करोड़ों रुपए की बरसात, RCB से PBKS में शामिल हुए गेंदबाज की लगी लौटरी

IPL 2024 Auction Expensive Indian Player आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई में 19 दिसंबर को किया गया जिसमें पहली बार 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली किसी प्लेयर पर लगी। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की बोली 20 करोड़ रुपये के पार पहुंची। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा लेकिन कुछ ही देर बाद मिचेल स्टार्क ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 20 Dec 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
IPL 2024 Auction: इन Indian Players पर नीलामी में फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह बहाया पैसा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Auction Expensive Indian Player: आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई में 19 दिसंबर को किया गया, जिसमें पहली बार 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली किसी प्लेयर पर लगी। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की बोली 20 करोड़ रुपये के पार पहुंची।

उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा, लेकिन कुछ ही देर बाद मिचेल स्टार्क ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। मिचेल को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा। मिचेल स्टार्क अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

मिचेल के अलावा कई प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह पैसा बहाया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं टॉप 5 भारतीय प्लेयर्स के नाम, जिन पर आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों की बरसात हुई।

IPL 2024 Auction: इन Indian Players पर नीलामी में फ्रेंचाइजी ने पानी की तरह बहाया पैसा

1. हर्षल पटेल (Harshal Patel) -11.75 Crore

लिस्ट में पहले नंबर पर है हर्षल पटेल का नाम, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। हर्षल को आरसीबी ने नीलामी से पहल रिलीज कर दिया था।

2. समीर रिजवी (Sameer Rizvi)-8.40 Crore

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है समीर रिजवी का नाम, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा। समीर रिजवी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन इन पर सीएसके ने भरोसा जताते हुए उन्हें ऊंची रकम देकर अपने साथ शामिल किया। उन्होंने यूपी टी20 लीग में शानदार परफॉर्मेंस के बाद हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

यह भी पढ़ें:IPL 2024 Auction: कौन हैं Sameer Rizvi, जिसे CSK ने बना दिया सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी

3. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)- 7.40 Crore

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है शाहरुख खान का नाम, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ लिया। 40 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले शाहरुख को खरीदे के लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जोरदार जंद हुई, लेकिन अंत में गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली।

4.कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra)- 7.20 Crore

लिस्ट में चौथे नंबर पर है कुमार कुशाग्र का नाम, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामलि किया। कुमार का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, जिन पर सीएसके ने पहली बोली लगाई और इसके बाद गुजरात टाइटंस ने भी उन्हें खरीदने का मन बनाया। इसके बाद दोनों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली और अंत में दिल्ली ने बाजी मार ली।

5. शिवम मावी (Shivam Mavi)- 6.40 Crore

लिस्ट में पांचवें नंबर पर शिवम मावी का नाम है, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। शिवम मावी को पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस ने छह करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction के ये रहे 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों ने बनाया नया इतिहास