IPL 2024 GT Schedule: शुभमन गिल की कप्तानी में मुंबई से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस, जानें पूरा कार्यक्रम
आईपीएल 2024 के शुरुआती 17 दिन का का एलान कर दिया गया है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा। 17वें सीजन के शुरुआती 21 मैचों में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 में नए कप्तान शुभमन गिल के साथ उतरेगी। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी करेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के शुरुआती 17 दिन का का एलान कर दिया गया है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन सीएसके बनाम आरसीबी के बीच खेला जाएगा। 17वें सीजन के शुरुआती 21 मैचों में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे।
बता दें कि गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 में नए कप्तान शुभमन गिल के साथ उतरेगी। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल।
IPL 2024: शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार उतरेगी Gujarat Titans
दरअसल, गुजरात टाइटंस 24 मार्च को होम ग्राउंड पर अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस का दूसरा मुकाबला सीएसके के साथ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से अहमदाबाद में खेलने उतरेगी।IPL 2024 के लिए पहले चरण के लिए Gujarat Titans का शेड्यूल24 मार्च, शाम 7:30 बजे IST: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।26 मार्च, शाम 7:30 बजे IST: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई।31 मार्च, दोपहर 3:30 बजे IST: गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।
4 अप्रैल, शाम 7:30 बजे IST: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद।7 अप्रैल, शाम 7:30 बजे IST: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ।यह भी पढें: IPL 2024 DC Schedule: ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली को मिलेगी मजबूती, यहां जानें दिल्ली कैपिटल्स का पूरा कार्यक्रम