Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL 2024 से पहले Lucknow Super Giants ने किया बड़ा फेरबदल, Krunal Pandya की जगह इन्हें बनाया राहुल का डिप्टी

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants Vice Captain) ने एक बड़ा फेरबदल कर दिया है। LSG ने वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन को कुणाल पांड्या की जगह इस सीजन टीम का उप-कप्तान बनाया। केएल राहुल ने पूरन को उप-कप्तान की जर्सी सौंपी। निकोलस की जर्सी का नंबर 29 है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 29 Feb 2024 02:53 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024 के लए Nicholas Pooran बने KL Rahul के डिप्टी (LSG Vice Captain)

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होना है, जिससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने नए उपकप्तान का एलान कर दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। निकोलस पूरन को लखनऊ टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

IPL 2024 के लए Nicholas Pooran बने KL Rahul के डिप्टी

दरअसल, वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को कुणाल पांड्या की जगह आईपीएल के इस सीजन के लिए केएल राहुल का डिप्टी बनाया गया। केएल राहुल ने पूरन को उप-कप्तान की जर्सी सौंपी। निकोलस की जर्सी का नंबर 29 है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लखनऊ टीम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि पूरन को उपकप्तान बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: NZ vs AUS: संन्‍यास लेने के बावजूद फील्डिंग करने उतरा न्‍यूजीलैंड का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो की जमकर हुई तारीफ

निकोलस पूरन का क्रिकेट करियर

वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ साल 2023 से हैं। इससे पहले वह पंजाब किंग्स, सराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम में रह चुके हैं। लखनऊ की टीम ने पूरन पर 16 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। वहीं, साल 2024 के लिए उन्हें रिटेन किया गया। अगर बात करें पूरन के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि निकोलस ने वनडे में 61 मैच खेलते हुए 1983 रन बनाए हैं। टी20 में 88 मैच खेलते हुए उन्होंने 1848 रन और आईपीएल में 62 मैच खेलते हुए उन्होंने 1270 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contract: ‘सभी पर करो लागू, वरना...’, बीसीसीआई अनुबंध पर आया Irfan Pathan का घातक रिएक्शन; Hardik को भी नहीं बक्शा