IPL 2024 schedule: 10 टीमें, 17 दिन और कुल 21 मैच... इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल 2024 का घमासान, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होनी है। पिछले सीजन सीएसके ने गुजरात को पटखनी देते हुए पांचवीं बार खिताब को अपने नाम किया था। टूर्नामेंट के अभी शुरुआती 21 मैचों के ही शेड्यूल का एलान किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। कुल 10 टीमें आईपीएल की चमचमाती हुई ट्रॉफी को पाने के लिए एक-दूसरे से मैदान पर भिड़ती हुई नजर आएंगी। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होनी है। आइए आपको इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से जुड़ी हर जानकारी से अवगत कराते हैं, जो आपके लिए जानना जरूरी है।
कब से शुरू होगा टूर्नामेंट?
आईपीएल 2024 (IPL 2024 Schedule) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए अभी सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ही एलान किया गया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) से होगी। बीसीसीआई ने 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का ही अभी शेड्यूल जारी किया है।
The wait is over 🥳
𝙎𝘾𝙃𝙀𝘿𝙐𝙇𝙀 for the first 2⃣1⃣ matches of #TATAIPL 2024 is out!
Which fixture are you looking forward to the most 🤔 pic.twitter.com/HFIyVUZFbo
— IndianPremierLeague (@IPL) February 22, 2024
कितने टीमें ले रही हैं हिस्सा?
आईपीएल 2024 (IPL 2024 Complete Squads) में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। दिल्ली, कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट में शिरकत करती नजर आने वाली हैं।यह भी पढ़ें- LSG Full Squad IPL 2024: गुजरात ने जिसे किया रिलीज, लखनऊ ने उस पर खर्च किए करोड़ों रुपये, नीलामी के बाद ऐसी है राहुल की टीम
कहां देख पाएंगे आईपीएल 2024 का रोमांच?
आईपीएल 2024 (IPL 2024 When and how to watch) के रोमांच का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकेंगे। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।कितने बजे शुरू होंगे मैच?
आईपीएल 2024 (IPL 2024 Match Timings) के मैच भारतीय सम के अनुसार, शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछाला जाएगा। वहीं, दिन के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।