VIDEO: 'अक्खा पब्लिक को मालूम कौन आने...' Suryakumar Yadav फिट घोषित, ईशान किशन ने की कुछ इस अंदाज में घोषणा
बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को बुधवार को फिट घोषित कर दिया है। सूर्यकुमार यादव पिछले तीन महीने से अधिक समय से क्रिकेट से दूर हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई और एनसीए के फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे। हालांकि फिट घोषित किए जाने के बाद वह रविवार को दिल्ली के खिलाफ मुंबई टीम में वापसी कर सकते हैं।
SKY is coming🔥#SuryakumarYadav pic.twitter.com/OYwUtJHO5W
— Vikas Yadav 🇮🇳 (@imvikasyadav_) April 3, 2024
अगले मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं सूर्या
यह भी पढे़ं- IPL 2024: Mayank Yadav पर सबसे ज्यादा असर कर गई इस भारतीय तेज गेंदबाज की सलाह, अब रफ्तार से बल्लेबाजों में पैदा किया है खौफइंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीबीसीआई के एक सदस्य ने बताया, वह अब फिट हैं। एनसीए में वह कुछ अभ्यास मैच खेले और वह अच्छे दिखे। वह मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो सकते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि जब सूर्या एमआई में वापस जाएगा, तो वह 100 प्रतिशत फिट हों और गेम खेलने के लिए तैयार हों। आईपीएल से पहले अपने पहले फिटनेस टेस्ट के दौरान वह 100% फिट नहीं थे। इसलिए हमने यह देखने के लिए इंतजार किया कि क्या उन्हें बल्लेबाजी करते समय कोई दर्द था।