IPL 2025: ‘धोनी का भक्त हूं, CSK के लिए कम पैसों में खेलने को तैयार था…’, महान गेंदबाज ने अपनी अधूरी चाह बयां की
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने हाल ही में कहा कि मैं एमएस धोनी का बड़ा प्रशंसक हूं और मैं हमेशा सीएसके का हिस्सा बनना चाहता था। उन्होंने ये भी कहा कि वह CSK के माहौल का हिस्सा बनने के लिए अपनी सैलरी कम करने के लिए भी तैयार थे। अगर इसका मतलब यह होता कि उन्हें सीएसके की बेंच पर बैठना पड़ता तो भी वह तैयार थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Dale Steyn on MS Dhoni। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेल स्टेन ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और वह हमेशा से आईपीएल में सीएसके की टीम का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें ये मौका नहीं मिल सका। अपने खेलने के दिनों में एक खतरनाक तेज गेंदबाज रहे स्टेन ने और क्या-क्या आइए जानते हैं?
Dale Steyn हैं MS Dhoni के बहुत बड़े फैन, दिग्गज ने खुद बताया
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया और इसके बाद से वह लाइमलाइट से भले ही दूर रहते हो, लेकिन फिर भी फैंस उनकी कोई भी वीडियो या तस्वीर को वायरल करने में जरा भी देरी नहीं करते।धोनी की फैन फॉलोइंग बेशुमार हैं और कई भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी क्रिकेटर्स भी उनसे सुझाव लेते हुए नजर आते रहते हैं। उनकी छोटी सी सलाह भी उन क्रिकेटर्स के करियर का टर्निंग प्वाइंट बन जाती है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: Rishabh Pant बने नंबर-1 विकेटकीपर! एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर रच दिया नया कीर्तिमान
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज की लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है। धोनी के रिटेन होने के बाद पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया।
उन्होंने एक पोडकास्ट के दौरान कहा कि वह धोनी के बड़े फैन हैं और हमेशा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। डेल स्टेन ने ये भी कहा कि मैं एमएस धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं हमेशा सीएसके का हिस्सा बनना चाहता था। वास्तव में, मैं सीएसके के माहौल में रहने के लिए वेतन में कटौती करने को भी तैयार था। मैं सीएसके की बेंच पर बैठने के लिए तैयार था।