Move to Jagran APP

लखनऊ के नवाबों का 'मिशन IPL', Auction में 5 खिलाड़‍ियों पर पानी की तरह पैसा बहाएगा LSG

आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद अगले सीजन में राहुल बीच में ही चोटिल हो गए थे फिर भी टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। पिछले पिछले सीजन टीम को निराशा मिली।केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ पिछले सीजन प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। 14 मैचों में इस टीम के सिर्फ 14 ही अंक थे।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:34 PM (IST)
Hero Image
IPL Mega Auction: 5 खिलाड़ी, जिन्हें किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेगी LSG
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले केएल राहुल को रिटेन नहीं किया। इस फैसले को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लखनऊ ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़) और आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) के साथ टीम के साथ बरकरार रखा।

बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ पिछले सीजन प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। 14 मैचों में इस टीम के सिर्फ 14 ही अंक थे। 2022 आईपीएल सीजन के बाद ये पहली बार रहा जब लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी।

आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद अगले सीजन में राहुल बीच में ही चोटिल हो गए थे फिर भी टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। पिछले पिछले सीजन टीम को निराशा मिली।

IPL Mega Auction: 5 खिलाड़ी, जिन्हें किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेगी LSG

1. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)

आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया था। वह लीग के सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बने थे, जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर खरीदा था। इतनी बड़ी बोली लगने के बावजूद मिचेल का प्रदर्शन भी शानदार रहा, लेकिन फिर भी आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए उन्हें केकेआर की टीम ने रिटेन नहीं किया।

केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में मिचेल ने 17 विकेट लिए थे। अब ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियों के बीच जंग देखने को मिल सकती हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी तेज गेंदबाज की कमी को पूरा करने के लिए मिचेल को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पंजाब किंग्‍स का पर्स है सबसे मजबूत, नीलामी में जमकर लुटाएगी पैसे; पोंटिंग के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी

2. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए अपनी टीम में खरीदना चाहेगी। पंत को इसलिए भी लखनऊ की टीम खरीदना चाहेगी, क्योंकि उनके पास कप्तानी का अनुभव है और केएल राहुल को रिलीज करने के बाद टीम को कप्तान की तलाश भी हैं। पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 111 मैच खेलते हुए 3284 रन बनाए हैं।

3. फिल सॉल्ट (Phil Salt)

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए फिल साल्ट आईपीएल 2025 ऑक्शन में एक अच्छी पसंद होंगे, क्योंकि क्विंटन डिकॉक को रिलीज करने के बाद टीम को ओपनर की जरूरत है। ऐसे में लखनऊ की टीम फिल साल्ट को खरीदना चाहेगी। बता दें कि साल्ट को पिछले सीजन किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही है कि फिल साल्ट पर बोली लग सकती है। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैच खेलते हुए 653 रन बनाए हैं।

4. मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास एक RTM कार्ड उपलब्ध है, जिसका उपयोग वह कैप्ड प्लेयर पर ही कर सकती है। ऐसे में लखनऊ की टीम मार्कस स्टोइनिस को अपनी झोली में फिर से शामिल करना चाहेगी। ऑक्शन के लिए मार्कस ने 2 करोड़ बेस प्राइज रखा है। मार्कस मध्यक्रम में बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं और बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए विकेट भी चटका सकते हैं। मार्कस ने आईपीएल में अब तक 96 मैच खेलते हुए 1866 रन बनाए है, जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 43 विकेट लिए हैं।

5. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2025 ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को खरीदना चाहेगी। लखनऊ के पास ₹69 करोड़ हैं और ऐसे में वह श्रेयस अय्यर को खरीदना चाहेगी।

श्रेयस अय्यर मिडल-ऑर्डर को मजबूत करना चाहेंगे। बता दें कि अय्यर को केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले रिलीज कर दिया।