लखनऊ के नवाबों का 'मिशन IPL', Auction में 5 खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाएगा LSG
आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद अगले सीजन में राहुल बीच में ही चोटिल हो गए थे फिर भी टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। पिछले पिछले सीजन टीम को निराशा मिली।केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ पिछले सीजन प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। 14 मैचों में इस टीम के सिर्फ 14 ही अंक थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले केएल राहुल को रिटेन नहीं किया। इस फैसले को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लखनऊ ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़) और आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) के साथ टीम के साथ बरकरार रखा।
बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ पिछले सीजन प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी। 14 मैचों में इस टीम के सिर्फ 14 ही अंक थे। 2022 आईपीएल सीजन के बाद ये पहली बार रहा जब लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी।
आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। इसके बाद अगले सीजन में राहुल बीच में ही चोटिल हो गए थे फिर भी टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। पिछले पिछले सीजन टीम को निराशा मिली।
IPL Mega Auction: 5 खिलाड़ी, जिन्हें किसी भी कीमत पर खरीदना चाहेगी LSG
1. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)
आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया था। वह लीग के सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बने थे, जिन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर खरीदा था। इतनी बड़ी बोली लगने के बावजूद मिचेल का प्रदर्शन भी शानदार रहा, लेकिन फिर भी आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए उन्हें केकेआर की टीम ने रिटेन नहीं किया।केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में मिचेल ने 17 विकेट लिए थे। अब ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियों के बीच जंग देखने को मिल सकती हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी तेज गेंदबाज की कमी को पूरा करने के लिए मिचेल को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पंजाब किंग्स का पर्स है सबसे मजबूत, नीलामी में जमकर लुटाएगी पैसे; पोंटिंग के निशाने पर होंगे ये 5 खिलाड़ी