Rajasthan Royals IPL 2025 Mega Auction साल 2008 आईपीएल का पहला सीजन जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सीएसके को 3 विकेट से मात दी थी। पहले आईपीएल सीजन के अलावा आज तक राजस्थान की टीम ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। अब 16 साल बाद राजस्थान की टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने के इरादे से कई बड़े प्लेयर्स का चयन करेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम उन टीम में से एक है जिन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले सबसे ज्यादा 6 प्लेयर्स को रिटेन किया। राजस्थान की टीम के पास कोई RTM कार्ड नहीं है। राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया है, जबकि जोस बटलर, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को रिटेन नहीं किया।
बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में रही थी। टीम 17 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी।
वहीं, अब सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 ऑक्शन का आयोजन होना है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम किन खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाती है, आइए जानते हैं।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी, जिन पर बड़ा दांव खेलने चाहेगी Rajasthan Royals
1. सैम करन (Sam Curran)
राजस्थान रॉयल्स की टीम सैम करन को आईपीएल ऑक्शन 2025 में खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है। लेफ्ट ऑर्म बॉलर, सैम के पास गेंद को स्विंग कराने की क्षमता है और बैटिंग में भी वह अहम योगदान देते हैं। ऐसे में राजस्थान के लोअर ऑर्डर को सैम करन की काफी जरूरत होगी।
सैम करन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 59 मैच खेलते हुए 883 रन बनाए है, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है।
2. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
हसरंगा लेग स्पिन गेंदबाज हैं, जो काफी उपयोगी साबित होते हैं। गेंदबाजी के अलावा हसरंगा की हिटिंग क्षमता बहुत अच्छी है, खासकर निचले मध्य क्रम में। चोट की चिंताओं के बावजूद, सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका हालिया फॉर्म देखकर राजस्थान रॉयल्स उन्हें जरूर चुनना चाहेगी।
यह भी पढ़ें:Jos Buttler का छलका दर्द, IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद लिखा भावुक संदेश
3. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज किया और अब उन्हें नीलामी में खरीदने के लिए कई तगड़ी बोली लगती हुई नजर आ सकती है। बुमराह के बाद किसी ने देश के लिए टी20 फॉर्मेट में लोगों को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया तो वह अर्शदीप ही हैं। राजस्खान की टीम उन्हें खरीदना चाहेगी, क्योंकि टीम को तेज तर्रार गेंदबाजी की दरकार हैं। अर्शदीप के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 65 मैच खेलते हुए बल्ले से 2052 रन बनाए है, जबकि 76 विकेट लिए हैं।
4. जोस बटलर (Jos Buttler)
जोस बटलर को आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं करके हर किसी को चौंकाया। अब जोस बटलर ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा है। आईपीएल 2022 में बटलर 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 2008 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 83 मैचों में 147.80 की स्ट्राइक रेट से 3055 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: पहले खिताब के फिर जागे अरमान…, IPL 2025 Auction में 5 खिलाड़ियों पर RCB लगाएगा बड़ा दांव! प्रमुख है कारण
5. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए कई फ्रेंचाइजियां तगड़ी बोली लगा सकती है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपनी सटीक लाइन लेंथ और खतरनाक यॉर्कर्स के लिए जाना जाता है। उनकी ये खूबी देखते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें खरीदने के लिए अंधा पैसा बरसाना चाहेगी।