पहले खिताब के फिर जागे अरमान…, IPL 2025 Auction में 5 खिलाड़ियों पर RCB लगाएगा बड़ा दांव! प्रमुख है कारण
आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था जिसमें विराट कोहली रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल हैं। यश दयाल को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया गया। ऑक्शन में आरसीबी 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी जहां वह अपने साथ पहले से मौजूद किसी कैप्ड खिलाड़ी क लाने के लिए 3 आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल की नीलामी होनी है। इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों को बड़ी-बड़ी बोली लगाते हुए देखा जाएगा। आरसीबी की टीम पर हर किसी की निगाहें हैं।
आरसीबी की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है और विराट कोहली के टीम का हिस्सा होने की वजह से हर किसी को दिलचस्पी है कि कौन उनकी टीम में शामिल होगा।
आरसीबी की टीम ने ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल का नाम शामिल हैं। यश दयाल को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया हैं और अब आरसीबी की टीम के पास कुल 22 जगह खाली है, जिसमें 8 विदेशी होंगे।
मेगा ऑक्शन में आरसीबी 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी, जहां टीम अपने साथ पहले से मौजूद किसी भी कैप्ड खिलाड़ी क लाने के लिए तीन आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। ऐसे में जानते हैं कि आरसीबी की टीम किन 5 खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं?
IPL 2025 Mega Auction: इन 5 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए RCB बहाएगा अंधा पैसा!
1. जोस बटलर (Jos Buttler)
आरसीबी की टीम जोस बटलर (Jos Buttler) को आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में खरीदने के लिए तगड़ी बोली लगाती हुई नजर आ सकती है। जोस बटलर को ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया। राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2024 में उन्हें 10 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा।
अब उन्हें आईपीएल 2025 नीलामी में आरसीबी की टीम खरीदना चाहेगी, क्योंकि आरसीबी की टीम को कप्तान की भी तलाश है। फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद आरसीबी की टीम जोस बटलर को खरीदकर उन्हें टीम की कप्तानी भी दे सकती है, क्योंकि जोस बटलर के पास इंग्लैंड की टी20I में कप्तानी का अच्छा अनुभव है। हाई-प्रेशर वाले मैच में शांत दिमाग से फैसला लेने के लिए बटलर माहिर हैं।बटलर डबल रोल के लिए जाने जाते हैं, पहला बैटिंग और दूसरा विकेटकीपिंग। ऐसे में आरसीबी की टीम उन्हें खरीदकर दिनेश कार्तिक की कमी को पूरा कर सकती है।