Move to Jagran APP

45 करोड़ के पर्स के साथ IPL ऑक्शन में उतरेगी SRH, इन पांच घातक हथियारों को तरकश में कर सकती है शामिल

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मजह चार दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें अपना-अपना स्क्वाड पूरा करने के लिए एनालिस्टों की मदद ले रही होंगी। पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 45 करोड़ रुपये बचे हैं। टीम ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने में 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। टीम को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज स्पिनर्स के साथ तेज गेंदबाज की भी जरूरत है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:47 PM (IST)
Hero Image
आईपीएल में ऑक्शन के लिए SRH के पास बचे हैं 45 करोड़।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हेनरिक क्लासेन पर 23 करोड, पैट कमिंस पर 18 करोड़, अभिषक शर्मा और ट्रेविस हेड पर 14-14 करोड़ और नीतीश कुमार रेड्डी पर 6 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद 45 करोड़ रुपये के पर्स के साथ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जाएगी। इस दौरान टीम स्पिनर्स, तेज गेंदबाज और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पर बोली लगा सकती है।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने में पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पर्स से 75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। अब उसके पास 45 करोड़ रुपये बचे हैं। इन पैसों का एसआरएच बड़ी ही समझदारी से यूज करना करना चाहेगा। ऑक्शन टेबल पर बैठने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के एनालिस्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रिसर्च कर चुके होंगे, जिससे वह एक मजबूत टीम बना सकें। ऐसे पांच ऐसे खिलाड़ी होंगे जो उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर हो सकते हैं।

1. मार्कस स्टोइनिस

साल 2016 में आईपीएल डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस मिडिल ऑर्डर में धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। स्टोइनिस ने अभी तक कुल 96 आईपीएल मैच खेले हैं और 1866 रन बनाए हैं। गेंदबाजी करते हुए कुल 43 विकेट भी चटकाए हैं। आईपीएल में 9 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में वह स्टोइनिस को अपने खेमे में शामिल कर सकती है। टीम को एक तेज गेंदबाज और बल्लेबाज मिल सकता है।

2. ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था। हालांकि, इसके बावजूद उनके पास मैच बदलने की क्षमता है। मैक्सवेल को 134 आईपीएल मैचों का अनुभव है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 2771 रन और 37 विकेट ले चुके हैं। मैक्सवेल स्पिन गेंदबाजी करना जानते हैं। अगर सनराइजर्स इन पर दांव लगाती है तो उन्हें मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज और एक स्पिनर मिल जाएगा।

3. वाशिंगटन सुंदर

दाएं हाथ के फुल टाइम स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स हैदराबाद गंवाना नहीं चाहेगी। पिछले कुछ सालों से वाशिंगटन सुंदर ने अपनी स्पिन से बेहतरीन प्रदर्शन तो किए हैं, इसके अलावा टीम के लिए अंत में महत्वपूर्ण रन भी बनाए हैं। सुंदर ने 60 आईपीएल मैच खेले हैं, इस दौरान 378 रन और 37 विकेट अपने नाम किए हैं।

4. भुवनेश्वर कुमार

यूपी के तेज गेंदबाज ने साल 2011 में आईपीएल डेब्यू किया था। तब से वह 176 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 181 विकेट और 306 रन भी बनाए हैं। भुवनेश्वर साल 2018 से हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस के बाद तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में भुवनेश्वर को एक फिर अपने टीम में शामिल कर सकती है।

5. टी नटराजन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए आईपीएल 2024 बेहद शानदार रहा था। हैदराबाद के लिए खेलते हुए 14 मैच में कुल 19 विकेट लिए थे। हैदराबाद अपने इस तेज गेंदबाज को खोना नहीं चाहेगा और कमिंस, भुवनेश्वर और नटराजन की तिकड़ी बनाने की कोशिश करेगा। नटराजन ने 61 आईपीएल मैच में कुल 67 विकेट लिए हैं।

गौरतलब हो कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब एक राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड बचा है, जिसका उपयोग वह केवल अनकैप्ड खिलाड़ी पर ही कर सकता है। ऐसे में टीम बहुत सोच समझकर अपने खिलाड़ी का चुनाव करेगी। हालांकि, वह अब्दुल समद को फिर से अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

यह भी पढे़ं- लखनऊ के नवाबों का 'मिशन IPL', Auction में 5 खिलाड़‍ियों पर पानी की तरह पैसा बहाएगा LSG

यह भी पढे़ं- IPL Auction Live Streaming: किस प्लेयर को मिले कितने पैसे? पूरी डिटेल जानने के लिए इस तरह उठा सकेंगे मुफ्त में लुत्फ