IPL 2025: आईपीएल 2025 में हुई रिकी पोंटिंग की एंट्री, पंजाब किंग्स के बनाया टीम का हेड कोच
पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। वह हमवतन ट्रेवर बेलिस की जगह लेंगे। इससे पहले रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध खत्म हुआ था। पोंटिंग ने दिल्ली के लिए सात साल तक कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली है। पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है।
𝐏𝐔𝐍TER is 𝐏𝐔𝐍JAB! 🦁♥️
🚨 Official Statement 🚨
Ricky Ponting joins Punjab Kings as the new Head Coach! #RickyPonting #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/DS9iAHDAu7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 18, 2024
भविष्य में दिखेगा टीम में बदलाव
पंजाब किंग्स का कोच नियुक्त होने के बाद रिकी पोंटिंग ने कहा, मुझे खुशी है कि पंजाब किंग्स ने मुझे हेड कोच की जिम्मेदारी दी है। नए चैलेंज के लिए उत्साहित हूं। मेरी टीम मैनेजमेंट और टीम ऑनर से एक लंबी बातचीत के बाद यह फैसला किया गया है। मेरी कोशिश होगी की टीम के विजन को आगे बढ़ा सकूं और हम वादा करते हैं कि भविष्य में टीम में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा।
8 सीजन में छठे हेड कोच होंगे पोंटिंग
गौरतलब हो कि पिछेल आठ सीजन में रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के छठे हेड कोच होंगे। आईपीएल इतिहास के पिछले 10 साल में फ्रेंचाइजी केवल दो बार प्लेऑफ में पहुंची है। साल 2024 में टीम नौंवे स्थान पर रही थी।- आईपीएल 2017 में सहवाग।
- आईपीएल 2018 में हॉज।
- आईपीएल 2019 में हेसन।
- आईपीएल 2021 में कुंबले।
- आईपीएल 2022 में कुंबले।
- आईपीएल 2023 में बेलिस।
- आईपीएल 2024 में बेलिस।
- आईपीएल 2025 में पोंटिंग।