IPL New Rule: IPL ने की 'Tactical 'Substitute' नियम की घोषणा, 11 नहीं 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम
IPL New Rule आइपीएल का नया सीजन नए नियम के साथ खेला जाएगा। इस बात की जानकारी आइपीएल के ट्टिटर हैंडल से दी गई। आपको बता दें कि इस नियम के बाद आइपीएल का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Fri, 02 Dec 2022 04:09 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक है। लीग के इस सीजन में रोमांच और भी दोगुणा होगा, क्योंकि 15वें सीजन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग ने शुक्रवार को घोषणा की कि आगामी सत्र (IPL 2023) से प्रत्येक टीम को एक सब्सिट्यूट खिलाड़ी की अनुमति दी जाएगी, जो मैच के दौरान किसी एक खिलाड़ी के बदले खेल सकेंगे।
आइपीएल के ट्विटर हैंडल से इस नए नियम की जानकारी दी गई, जिसमें लिखा है नया सीजन, नया नियम। हालांकि, इस नियम को बीसीसीआइ घरेलू टी-20 प्रतियोगिता, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आजमा चुकी है।
फिलहाल, नए नियम के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को आजमाया जा चुका है, जिसमें टॉस के वक्त 11 खिलाड़ियों के अलावा आपको 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों का नाम भी बताना होगा, जिसे आप मैच के दौरान सब्सिट्यूट के तौर पर उपयोग करना चाहते हैं। इसे 'Impact Player' का नाम दिया जा रहा है। इस इंपेक्ट खिलाड़ी को 14 ओवर से पहले प्लेइंग इलेवन के किसी भी खिलाड़ी से बदला जा सकेगा।
Time for a New season 😃
Time for a New rule 😎
How big an "impact" will the substitute player have this edition of the #TATAIPL 🤔 pic.twitter.com/19mNntUcUW
— IndianPremierLeague (@IPL) December 2, 2022