Move to Jagran APP

IPL New Rule: IPL ने की 'Tactical 'Substitute' नियम की घोषणा, 11 नहीं 15 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम

IPL New Rule आइपीएल का नया सीजन नए नियम के साथ खेला जाएगा। इस बात की जानकारी आइपीएल के ट्टिटर हैंडल से दी गई। आपको बता दें कि इस नियम के बाद आइपीएल का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Fri, 02 Dec 2022 04:09 PM (IST)
Hero Image
IPL New Rule: 2023 का आइपीएल होगा बदला-बदला(डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक है। लीग के इस सीजन में रोमांच और भी दोगुणा होगा, क्योंकि 15वें सीजन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग ने शुक्रवार को घोषणा की कि आगामी सत्र (IPL 2023) से प्रत्येक टीम को एक सब्सिट्यूट खिलाड़ी की अनुमति दी जाएगी, जो मैच के दौरान किसी एक खिलाड़ी के बदले खेल सकेंगे।

आइपीएल के ट्विटर हैंडल से इस नए नियम की जानकारी दी गई, जिसमें लिखा है नया सीजन, नया नियम। हालांकि, इस नियम को बीसीसीआइ घरेलू टी-20 प्रतियोगिता, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आजमा चुकी है।

फिलहाल, नए नियम के बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को आजमाया जा चुका है, जिसमें टॉस के वक्त 11 खिलाड़ियों के अलावा आपको 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों का नाम भी बताना होगा, जिसे आप मैच के दौरान सब्सिट्यूट के तौर पर उपयोग करना चाहते हैं। इसे 'Impact Player' का नाम दिया जा रहा है। इस इंपेक्ट खिलाड़ी को 14 ओवर से पहले प्लेइंग इलेवन के किसी भी खिलाड़ी से बदला जा सकेगा।

उदाहरण से समझिए 'Impact Player' नियम

मान लीजिए, आपने उमरान मलिक से मैच के दौरान 3 ओवर गेंदबाजी करवा ली। अब यदि आपको मतलब कप्तान को लगता है कि नहीं पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद है तो आप उमरान को चहल से रिप्लेस कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस बात की भी अनुमति है कि चहल आकर अपने पूरे कोटे के ओवर यानी 4 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं न कि उमरान के बचे ओवर। 

पहले के सब्सिट्यूट नियम से अलग कैसे?

ऐसा नहीं है कि सब्सिट्यूट का नियम पहली बार लागू हो रहा है, बल्कि यह पहले उपयोग में लाए गए नियम से अलग और प्रभावी होगा। इससे पहले Supersub system के तहत सब्सिट्यूट की भूमिका उस खिलाड़ी के रोल से मिलती-जुलती होती थी।

इतना ही नहीं वह बल्लेबाजी नहीं कर सकता था, यदि मूल खिलाड़ी पहले ही आउट हो गया हो। गेंदबाजों की स्थिति में रिप्लेस किया गया खिलाड़ी केवल कोटे के बचे हुए ओवर कर सकता था, लेकिन Impact Player नियम में वह ऐसा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Dwayne Bravo ने लिया आइपीएल से संन्यास, CSK में मिली यह नई भूमिका

IPL 2023 Auction के लिए इस दिन होगी 991 खिलाड़ियों की निलामी, भारत समेत 14 देशों के प्लेयर होंगे शामिल