Move to Jagran APP

IPL 2025, David Miller: 'किलर मिलर' को मिली नई टीम, अब लखनऊ की टीम में आएंगे नजर, जानिए कितनी मिली कीमत

डेविड मिलर वो बल्लेबाज है जिसे टी20 में हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहती है। मिलर अपनी तूफानी बैटिंग से कहीं से भी मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। बीते तीन सीजन गुजरात टाइटंस के लिए मिलर ने ये काम बखूबी करके दिखाया है। हालांकि इसके बाद भी गुजरात ने उन्हें रिटेन नहीं किया जिसे देख काफी हैरानी हुई थी।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 24 Nov 2024 05:01 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ सुपर जायंट्स के हुए डेविड मिलर
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 में हर टीम को ऐसे खिलाड़ी चाहिए होते हैं जो चंद मिनटों में मैच का पासा पलट दें और ऐसे खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम आता ही है। मिलर की तूफानी बल्लेबाजी का हल्ला आईपीएल में भी खूब मचा है और यही कारण है कि IPL 2025 Mega Auction में मिलर का नाम जब आया तो फ्रेंचाइजियों में जमकर जंग हुई। मिलर को लेकर आखिरी बाजी मारी लखनऊ सुपर जायंट्स ने। यानी मिलर इस बार नई टीम के लिए खेलेंगे और ये उनकी आईपीएल की चौथी टीम होगी।

डेविड मिलर के लिए दिल्ली और आरसीबी ने शुरू से ही लड़ाई लड़ी। इस बीच लखनऊ की एंट्री हुई और 7.50 करोड़ में लखनऊ ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। मिलर के लिए लखनऊ ने 7.50 करोड़ रुपये में खरीदा। 

यह भी पढ़ें- IPL Auction 2025 LIVE: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

गुजरात को बनाया चैंपियन

गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में आईपीएल में कदम रखा था। इस टीम ने मिलर को नीलामी में खरीदा। मिलर को इसलिए खरीदा गया था कि वह फिनिशर का रोल निभाएं और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को मैच जिताएं। तीन साल तक मिलर ने गुजरात के लिए यही किया। इन तीन साल में मिलर ने गुजरात को कई ऐसे मैच जिताकर दिए जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। गुजरात ने पहले ही सीजन में खिताब जीता तो इसमें बहुत बड़ा रोल मिलर का भी रहा था।

आईपीएल-2025 की नीलामी से पहले मिलर को गुजरात ने रिटेन नहीं किया तो ये देख काफी हैरानी हुई। मिलर जब नीलामी में उतरे तो फिर फ्रेंचाइजियों में जंग शुरू हो गई। हर कोई इस तूफानी फिनिशर को अपने साथ जोड़ना चाहता था।

इन टीमों के लिए खेले

मिलर का आईपीएल करियर शुरू होता है साल 2013 से। किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने दो सीजन बेंच पर बिठाने के बाद मिलर को मौका दिया और फिर मिलर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बता दिया कि वह क्या कर सकते हैं। साल 2014 में पंजाब की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी तो इसमें मिलर की तूफानी बल्लेबाजी का अहम रोल था। हालांकि, पंजाब खिताब नहीं जीत सकी। मिलर को साल 2016 में टीम का कप्तान भी बनाया गया लेकिन शुरुआती छह मैचों में से पांच में हार झेलने के बाद मिलर को हटा दिया गया।

इसके बाद मिलर को पंजाब ने 2020 में रिलीज कर दिया और फिर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा। दो सीजन इस टीम के साथ रहने के बाद राजस्थान ने मिलर से नाता तोड़ लिया और फिर मिलर पहुंचे गुजरात।

ऐसा रहा परफॉर्मेंस

मिलर ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में कुल 130 मैच खेले हैं जिसमें 2924 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.55 रहा तो स्ट्राइक रेट 139.24 का रहा। मिलर ने आईपीएल में एक शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं। 2016 में पूरे 14 मैच खिलाने के बाद पंजाब ने इसके बाद उन्हें कभी पूरे मैच नहीं खिलाए। मिलर का अभी तक का सबसे अच्छा आईपीएल सीजन साल 2022 में रहा। इस सीजन गुजरात की तरफ से खेलते हुए मिलर ने 16 मैचों में 481 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Rishabh Pant: पंत बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, मिनटों में तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड, इस टीम ने खोल दी तिजोरी