फ्रेंचाइजियों ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव, वेंकटेश अय्यर बने डार्क हॉर्स; पहले दिन बिके 72 खिलाड़ी
आईपीए 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन की नीलामी पूरी हो गई है। ऋषभ पंत जहां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे महंगे खिलाड़ी बने। वेंकटेश अय्यर डार्क हॉर्स साबित हुए। केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 18-18 करोड़ रुपये मिले। अनकैप्ड खिलाड़ियों का भी जलवा रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, सैम करन और क्रिस मॉरिस ये वो विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्होंने कभी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सुर्खियां बटोरी थीं। आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा में हुई पहले दिन की नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने इस बार अपने देसी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उन पर ही बड़ा दांव खेला।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों पर तो बड़ी बोली लगना पहले से ही तय माना जा रहा था, लेकिन छुपा रुस्तम निकले वेंकटेश अय्यर। जिन पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च की। कोलकाता के लिए ही खेलने वाले वेंकटेश को टीम ने नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया था, लेकिन उसने अपने इस ऑलराउंडर को वापस पाने के लिए अपना खजाना खोल दिया।
वेंकटेश निकले डार्क हॉर्स
इससे पहले, वेंकटेश आठ करोड़ रुपये में ही केकेआर से तीन सत्र खेले थे। केवल वेंकटेश अय्यर ही नहीं बाकी टीमों ने भी भारतीयों पर ही बड़ा दांव खेला। रविवार को सबसे महंगे बिके शीर्ष 10 में से सात भारतीयों रहे। राजस्थान रायल्स के पूर्व स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल पर आईपीएल नीलामी का सबसे बड़ा पर्स लेकर पहुंची पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये का दांव लगाया।वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा तो सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा। चोट के कारण पिछला सत्र नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा कई युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की बोली भी करोड़ों रुपये में लगी।
फिर दिखेगी श्रेयस-पंटर की जुगलबंदी
आईपीएल 2025 में एक बार फिर श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जुगलबंदी दिखेगी। पोंटिंग और श्रेयस पहले दिल्ली कैपिटल्स में साथ काम कर चुके हैं। नीलामी में पंजाब के नए कोच पोंटिंग की रणनीति एक दम स्पष्ट थी और जैसे ही श्रेयस का नाम आया पंजाब ने शुरुआत से ही श्रेयस पर बोली लगाना जारी रखा। पंजाब को एक कप्तान की तलाश थी और पोंटिंग अपने नए कप्तान के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च करने से नहीं चूके।