Move to Jagran APP

फ्रेंचाइजियों ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया बड़ा दांव, वेंकटेश अय्यर बने डार्क हॉर्स; पहले दिन बिके 72 खिलाड़ी

आईपीए 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन की नीलामी पूरी हो गई है। ऋषभ पंत जहां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे तो वहीं श्रेयस अय्यर दूसरे महंगे खिलाड़ी बने। वेंकटेश अय्यर डार्क हॉर्स साबित हुए। केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को 18-18 करोड़ रुपये मिले। अनकैप्ड खिलाड़ियों का भी जलवा रहा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
भारतीय खिलाडियों पर हुई पैसों की बारिश।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, सैम करन और क्रिस मॉरिस ये वो विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्होंने कभी आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सुर्खियां बटोरी थीं। आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा में हुई पहले दिन की नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने इस बार अपने देसी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उन पर ही बड़ा दांव खेला।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों पर तो बड़ी बोली लगना पहले से ही तय माना जा रहा था, लेकिन छुपा रुस्तम निकले वेंकटेश अय्यर। जिन पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये की राशि खर्च की। कोलकाता के लिए ही खेलने वाले वेंकटेश को टीम ने नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया था, लेकिन उसने अपने इस ऑलराउंडर को वापस पाने के लिए अपना खजाना खोल दिया।

वेंकटेश निकले डार्क हॉर्स

इससे पहले, वेंकटेश आठ करोड़ रुपये में ही केकेआर से तीन सत्र खेले थे। केवल वेंकटेश अय्यर ही नहीं बाकी टीमों ने भी भारतीयों पर ही बड़ा दांव खेला। रविवार को सबसे महंगे बिके शीर्ष 10 में से सात भारतीयों रहे। राजस्थान रायल्स के पूर्व स्पिनर युजवेंद्रा सिंह चहल पर आईपीएल नीलामी का सबसे बड़ा पर्स लेकर पहुंची पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये का दांव लगाया।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा तो सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा। चोट के कारण पिछला सत्र नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा कई युवा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की बोली भी करोड़ों रुपये में लगी।

फिर दिखेगी श्रेयस-पंटर की जुगलबंदी

आईपीएल 2025 में एक बार फिर श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग की जुगलबंदी दिखेगी। पोंटिंग और श्रेयस पहले दिल्ली कैपिटल्स में साथ काम कर चुके हैं। नीलामी में पंजाब के नए कोच पोंटिंग की रणनीति एक दम स्पष्ट थी और जैसे ही श्रेयस का नाम आया पंजाब ने शुरुआत से ही श्रेयस पर बोली लगाना जारी रखा। पंजाब को एक कप्तान की तलाश थी और पोंटिंग अपने नए कप्तान के लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च करने से नहीं चूके।

दिल्ली के नहले पर गोयनका का दहला

मेगा नीलामी शुरू होने से पहले काफी चर्चा थी कि ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद दिल्ली श्रेयस अय्यर को लाने पर पूरा जोर लगाएगी। हालांकि, पंजाब किंग्स के बड़े पर्स ने उनका काम खराब कर दिया। पंजाब को एक कप्तान की तलाश थी जो संभवत: श्रेयस को खरीदकर पूरी हुई होगी।

श्रेयस के हाथ से निकल जाने के बाद दिल्ली ने 20.75 करोड़ रुपये पर पंत के लिए आरटीएम लगा दिया था, लेकिन यहां लखनऊ ने सीधे 27 करोड़ की बोली लगा दी और पंत को दिल्ली के हाथों से छीन लिया। हालांकि इसके बाद दिल्ली ने इसकी भरपाई करते हुए केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा और इसके साथ भी दिल्ली की कप्तान की तलाश भी पूरी हो गई।

चार टीमों ने किया आरटीएम का प्रयोग

सनराइजर्स ने अर्शदीप के लिए 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और पंजाब ने आरटीएम का प्रयोग किया। इसके बाद सनराइजर्स ने 18 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई, जिसके बावजूद भी पंजाब ने आरटीम का प्रयोग कर अर्शदीप को अपने साथ जोड़ा। पंजाब के अलावा दिल्ली, मुंबई और चेन्नई ने आरटीएम का प्रयोग किया।

आईपीएल नीलामी फैक्ट्स

1574 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए नामांकन कराया था। 577 खिलाड़ियों को अंतिम सूची में जगह मिली। पहले दिन कुल 72 खिलाड़ी बिके। इसमें 24 विदेशी खिलाड़ी बिके। सभी फ्रेंचाइजियों ने कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए। दूसरे दिन बचे हुए खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

यह भी पढे़ं- LSG squad for IPL 2025: 27 करोड़ के साथ ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड, खूब चमकी इनकी किस्‍मत, पहले दिन के बाद ऐसा है LSG स्‍क्‍वाड