IPL 2025 Auction में Liam Livingstone के लिए आरसीबी ने लड़ी चेन्नई से लड़ाई, इतनी कीमत देकर जोड़ा अपने साथ
इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। उनकी तूफानी बैटिंग के जलवे दुनियाभर में हैं। आईपीएल में भी वह अपनी तेज-तर्रार बैटिंग दिखा चुके हैं। आईपीएल में वह राजस्थान और पंजाब के लिए खेल चुके हैं। उनकी बैटिंग को देख उनके लिए फ्रेंचाइजियों में होड़ तय थी। इस बार इंग्लैंड का ये बल्लेबाज -- टीम में दिखेगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। वह तेजी से रन बना सकते हैं। उनकी खासियत ये भी है कि वह स्पिन में भी अपने हाथ आजमा सकते हैं। बतौर गेंदबाज भी वह काफी कारगर साबित होते हैं। पिछले साल तक वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी के नए कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें रिटेन नहीं किया। लिविंगस्टन का इतिहास देखते हुए उनके लिए मार होना तय था। आखिरकार इस मार में बाजी मार ले गई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू जिसने लिविंगस्टन के लिए 8.75 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई।
लिविंगस्टन के लिए आरसीबी ने सबसे पहले बोली लगाई। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इसमें कूद पड़ी। चार करोड़ पर आकर बोली रुक गई। यहां से हैदराबाद पीछे हट गई और दिल्ली आ गई। चेन्नई ने फिर बीच में एंट्री मारी और 7.25 करोड़ की बोली लगाई। आरसीबी लिविंगस्टन के लिए लड़ाई लड़ रही थी। आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। पंजाब ने उनके लिए आरटीएम यूज नहीं किया।यह भी पढ़ें- IPL Auction: कौन है Naman Dhir जिसके लिए MI ने RR से लड़ी लड़ाई, चुकानी पड़ी 17 गुना ज्यादा कीमत
राजस्थान से की शुरुआत
लिविंगस्टन ने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में तूफान मचाने के बाद आईपीएल में कदम रखा था। साल 2019 में वह पहली बार आईपीएल खेले। इस सीजन 75 लाख की कीमत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा। साल 2021 तक वह इसी टीम के लिए खेले। 2020 में वह आईपीएल से बाहर रहे यानी कायदे से लिविंगस्टन ने राजस्थान के लिए कुल दो ही सीजन खेले। टीम ने उनकी प्रतिभा का सही उपयोग नहीं किया और किसी भी सीजन में उन्हें पूरे मैच नहीं खिलाए।
आईपीएल-2022 की मेगा नीलामी में दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पंजाब किंग्स की नजर में आ गया। पंजाब ने लिविंगस्टन के साथ पूरा न्याय किया और 2020 सीजन में पूरे मैच खिलाए। लिविंगस्टन ने प्रभावित भी किया। अगले सीजन तीन सीजन तक वह इसी टीम के लिए खेले। अब उनका नया ठिकाना -- होगा।
आईपीएल करियर
2019 में लिविंगस्टन ने कुल चार ही मैच खेले जिसमें सिर्फ 70 रन बनाए। 2021 में लिविंगस्टन ने कुल पांच मैच ही खेले जिसमें उन्होंने 42 रन बनाए। 2022 लिविंगस्टन का आईपीएल का बेस्ट सीजन था। इस सीजन पंजाब के लिए उन्होंने 14 मैच खेले और 437 रन बनाए। इस सीजन उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले। 2023 में लिविंगस्टन ने कुल नौ और 2024 में सात मैच खेले। इन दोनों सीजनों में उन्होंने क्रमशः 279 और 111 रन बनाए। आईपीएल में अभी तक लिविंगस्टन ने कुल 39 मैच खेले हैं जिसमें 28.45 की औसत और 162.46 के स्ट्राइक रेट से तूफानी अंदाज में 939 रन बनाए हैं।
लिविंगस्टन स्पिनर हैं। उनकी खासियत ये है कि वह दाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने लेग स्पिन फेंकते हैं तो बाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने ऑफ स्पिन। वह आईपीएल में अभी तक 11 विकेट ले चुके हैं। 2022 में उन्होंने छह, 2023 में दो और 2024 में तीन विकेट लिए थे।यह भी पढ़ें- IPL 2025 KL Rahul: राहुल पर लगी जमकर बोली, चेन्नई और आरसीबी को पछाड़ इस टीम ने दिया भारतीय बल्लेबाज का साथ