IPL 2024 Auction: इन 3 उम्रदराज प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजी ने दिल खोलकर लुटाया पैसा, 48 साल के इस क्रिकेटर को भी मिला था खरीदार
IPL 2024 ऑक्शन की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे इसको लेकर चर्चा तेजी से बढ़ रही है। प्लेयर्स से लेकर फैंस तक हर कोई दुबई में होने वाले ऑक्शन का इंतजार कर रहे हैं। 19 दिसंबर को आगामी सीजन के लिए ऑक्शन होना है जिसके लिए 1166 प्लेयर्स ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। इस बार भी कई ऐसे उम्रदराज प्लेयर्स है जिन्हें खेलते हुए देखा जाएगा।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 12 Dec 2023 05:00 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Oldest Players in IPL Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन इस बार दुबई में होने वाला है, जिसका फैंस और खिलाड़ियों को बेसब्री से इतंजार है। 19 दिसंबर को आगामी सीजन के लिए ऑक्शन होना है, जिसके लिए 333 प्लेयर्स शार्टलिस्ट हुए हैं, जिसमें 214 भारतीय, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं। नीलामी में ज्यादातर 77 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं। इसमें 30 विदेशी प्लेयर्स के स्लॉट है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी कई ऐसे उम्रदराज प्लेयर्स है, जिन्हें खेलते हुए देखा जाएगा, जिसमें सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का नाम भी शामिल है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं, उन 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में जिन पर बोलियां लगी थी।
IPL Auction में सबसे ज्यादा उम्र में खरीदने जाने वाले क्रिकेटर्स
1. प्रवाण तांबे
लिस्ट में पहले नंबर पर है राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्पिनर प्रवीण तांबे (Praveen Tambe) का नाम, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में खरीदा गया हैं। उन्हें साल 2020 आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने स्क्वॉड से जड़ा था, जिस समय उन्हें खरीदा गया था, तब उनकी उमॅ 48 साल 2 महीने और 11 दिन थी।यह भी पढ़ें:IPL Auction: नाम बड़े और दर्शन छोटे! आईपीएल ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर लगी थी करोड़ों की बोली, लेकिन टूर्नामेंट में साबित हुए फिसड्डी
2. ब्रैड हॉग
लिस्ट में दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग (Brad hogg) का नाम, जिन्हें साल 2015 आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 44 साल की उम्र में खरीदा था। वह इस लीग इतिहास के दूसरे सबसे उम्र में खरीदे जाने वाले खिलाड़ी है, जिन्हें केकेआर ने 50 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था।3. अमित मिश्रा
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है अमित मिश्रा (Amit Mishra) का नाम, जिन्हें 40 साल 29 दिन की उम्र में पिछले ही सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख में खरीदा था।