IPL का मूल्यांकन 6.5 प्रतिशत बढ़कर 16.4 अरब डॉलर हुआ, CSK की टीम टॉप पर विराजमान
आईपीएल का मूल्यांकन (वैल्यूएशन) वर्ष 2024 में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 16.4 अरब डालर (करीब 134858 करोड़ रुपये) हो गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक टी20 लीग का ब्रांड मूल्य भी साल-दर-साल 6.3 प्रतिशत बढ़कर 3.4 अरब डालर हो गया है। आईपीएल के मूल्य में वृद्धि को नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी टाटा समूह द्वारा लगभग 30 करोड़ डालर में टाइटल प्रायोजक बनने से मदद मिली है
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का मूल्यांकन (वैल्यूएशन) वर्ष 2024 में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 16.4 अरब डालर (करीब 1,34,858 करोड़ रुपये) हो गया। अमेरिकी निवेश बैंक होलिहन लोके की एक रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 लीग का ब्रांड मूल्य भी साल-दर-साल 6.3 प्रतिशत बढ़कर 3.4 अरब डालर (करीब 28,000 करोड़ रुपये) हो गया है।
आईपीएल के मूल्य में वृद्धि को नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी टाटा समूह द्वारा अगले पांच वर्षों (वर्ष 2024 से वर्ष 2028) के लिए लगभग 30 करोड़ डालर (2,500 करोड़ रुपये) में टाइटल प्रायोजक बनने से मदद मिली है, जो प्रति सीजन 335 करोड़ रुपये के पिछले सौदे से लगभग 50 प्रतिशत अधिक है।
रिपोर्ट में कहा गया है,
'पिछले कुछ वर्षों में फ्रेंचाइजी राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो मुख्य रूप से टेलीविजन अधिकारों से प्राप्त राजस्व के कारण है, जबकि प्रत्येक टीम का प्रायोजन राजस्व 50-120 लाख डालर के बीच है। कतर एयरवेज ने आरसीबी के साथ तीन साल के अनुबंध के लिए लगभग 90 लाख डालर (75 करोड़ रुपये) के लिए एक प्रमुख समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।'
सीएसके सबसे मूल्यवान टीम बनी हुई है। रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) 22.7 करोड़ डालर के ब्रांड वैल्यू के मामले में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद मुंबई इंडियंस का स्थान है, जिसका ब्रांड मूल्य 20.4 करोड़ डालर है। राजस्थान रायल्स 13.3 करोड़ डालर के ब्रांड मूल्य के साथ पांचवें स्थान पर है।सनराइजर्स हैदराबाद 13.2 करोड़ डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ सूची में छठे स्थान पर है। बाकी टीमों में, दिल्ली कैपिटल्स, अपने कप्तान और सबसे अधिक बिकने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत की वापसी के साथ 13.1 करोड़ डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ सातवें स्थान पर है। गुजरात टाइटंस 12.4 करोड़ डालर की ब्रांड मूल्य के साथ आठवें स्थान पर है और पंजाब ¨कग्स का ब्रांड मूल्य 10.1 करोड़ डालर और लखनऊ सुपर जायंट्स का 9.1 करोड़ डालर है।