IRE vs SA: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को दी 69 रनों से मात
आयरलैंड क्रिकेट टीम शुरुआती दो मैच हारकर साउथ अफ्रीका से पीछे थे लेकिन इस टीम ने तीसरे मैच में सभी को हैरान कर दिया। तीसरे और आखिरी मैच में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को बुरा तरह से मात देकर सीरीज का अंत जीत के साथ किया है। तीसरे मैच मैं आयरलैंड ने 69 रनों से जीत हासिल करते हुए बड़ा उलटफेर किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को टी20 में मात दी। अब आयरलैंड ने प्रोटियाज को हरा दिया। दोनों टीमों के बीच सोमवार रात को खेला गया तीसरा मैच आयरलैंड ने अपने नाम किया। अबू धाबी में खेले गए इस मैच में आयरलैंड ने 69 रनों से जीत दर्ज कर। हालांकि, साउथ अफ्रीका शुरुआती दो मैच जीत सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका था, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उसकी ये हार काफी हैरान करने वाली है।
आयरलैंड के गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक न चली। 285 रनों के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका 215 रनों पर ही ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका ने शुरुआती दो मैच अपने नाम कर आयरलैंड को पहले ही बैकफुट पर धकेल दिया था।यह भी पढ़ें- फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने ठुकराया केंद्रीय अनुबंध! अपने बयान में कही यह बात
सस्ते में लौटे बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को देखते हुए आयरलैंड ने जो टारगेट रखा था वो ज्यादा मुश्किल नहीं था। लेकिन आयरलैंड के गेंदबाजों ने उसे शुरू से ही परेशान किया। पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान रिकलटन को मार्क एडेर ने आउट कर दिया। रीजा हैंड्रिक्स एक रन बनाकर ग्राहम हूमे का शिकार बने। 10 के स्कोर तक आते-आते इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे रासी वान डर डुसैं भी आउट हो गए। उन्होंने तीन रन ही बनाए।
काइल वैरीयेने और ट्रिस्टन स्टब्स ने कुछ देर तक विकेट पर पैर जमाए, लेकिन दोनों ज्यादा देर तक पारी को संभाल नहीं पाए। काइल 59 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गए। काइल ने 36 गेंदों पर 38 रन बनाए। स्टब्स ने 45 गेंदों पर 20 रन बनाए। जेसन स्मिथ ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की और लड़ाई लड़ी। दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। आंदिले फेहुलक्वायो 28 रन बनाकर आउट हो गए। बोजोर्न फॉर्च्यून 11 रन ही बना सके।
जेसन स्मिथ शतक से चूक गए और 91 रनों पर आउट हो गए। उन्होंने 93 गेंदों की पारी में नौ चौके और चार छक्के मारे। वह 209 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। हूमे ने लुंगी एंगिडी को आउट कर साउथ अफ्रीकी पारी का अंत कर दिया।आयरलैंड की तरफ से हूमे ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। मार्क एडेर, क्रेग यंग को दो-दो विकेट मिले। फिनोन हैंड और मैथ्यू को एक-एक सफलता मिली।