Move to Jagran APP

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI और T20I के लिए आयरलैंड ने किया टीम का एलान, दिग्गज खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया। अनुभवी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी को टी20I टीम में जगह नहीं दी है। पिछले कुछ समय से एंड्रयू बालबर्नी का फॉर्म खराब है जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया। हालांकि वह वनडे में टीम के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 13 Sep 2024 09:15 AM (IST)
Hero Image
Andrew Balbirnie को टी20I टीम में नहीं मिली जगह। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20I सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चयनकर्ताओं ने सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंड्रयू बालबर्नी को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया है। हालांकि, वह वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब हो कि आयरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूएई में तीन टी20 और दो वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 27 सितंबर से होगा। जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आयरलैंड की टीम इस सीरीज से वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करेगी।

आयरलैंड के लिए बनाए हैं इतने रन

बता दें कि आयरलैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एंड्रयू बालबर्नी का पिछले कुछ समय से खास प्रदर्शन नहीं रहा है। इसी वजह से आयरलैंड ने टॉप ऑर्डर में बदलाव किया है। बालबर्नी ने आयरलैंड के लिए 110 टी20I मैच खेलेंगे हैं, जिसमें 12 अर्धशतकों की मदद से 2392 रन बनाए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड की टीम

टी20I स्क्वाडः- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडैर, रॉस अडैर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रेस, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

वनडे स्क्वाडः- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडैर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, गोविन होए, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रेस, एंडी मैकब्राइन, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग

यह भी पढ़ें- IRE W vs ENG W: 23 साल बाद आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को वनडे क्रिकेट में दी मात, सांस थाम देने वाले मुकाबले में आखिरी गेंद पर निकला नतीजा

यह भी पढ़ें- IRE W vs ENG W: क्रेट क्रॉस के सामने आयरलैंड की हालत हुई पतली, इंग्लैंड ने पहले वनडे में 4 विकेट से पटका