'वो स्पिनर्स का मर्डर...' Hardik Pandya को नहीं, इस ऑलराउंडर को T20 WC 2024 की टीम में देखना चाहते हैं Irfan Pathan
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर मेगा इवेंट का आगाज होना है। विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द ही होना है। इरफान पठान का कहना है कि वह विश्व कप की टीम हर हाल में शिवम दुबे को देखना चाहते हैं। शिवम का बल्ला इस सीजन जमकर बोल रहा है।
कौन है इरफान पठान की पसंद?
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए कहा कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शिवम दुबे को हर हाल में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "देखिए एक ऐसा समय आएगा जब वह (शिवम दुबे) हार्दिक पांड्या पर प्रेशर डालेंगे। अगर वह गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे, तो बॉल को हिट करने की जैसी ताकत उनके पास है, उसको देखते हुए वह किसी को भी टक्कर दे देंगे। उनके पास स्पिनर्स का मर्डर करने की काबिलियत मौजूद है। इस वक्त भारतीय क्रिकेट में उनके कोई आसपास भी नहीं है।"
यह भी पढ़ें- Dhoni के चक्रव्यूह में उलझकर रह गए Rohit Sharma, 5 ओवर के बीच तय हुई मुंबई की हार; हिटमैन को इतना बेबस कभी नहीं देखा!
शिवम को मिलनी ही चाहिए जगह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, "आप धोनी को अलग रख सकते हैं, क्योंकि वह रिटायर हो चुके हैं। हालांकि, जब बात बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करनी की आती है, तो शिवम दुबे बेस्ट हैं। मैं काफी निराश होऊंगा अगर वह वर्ल्ड कप नहीं जाते हैं, क्योंकि इसी चीज को हमने टी-20 वर्ल्ड कप में मिस किया है। कई विश्व कप में हमको युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी की कमी खली है, जो छह छक्के लगा सके या फिर 16 या 17 गेंद में फिफ्टी ठोक सके। शिवम दुबे ऐसे ही खिलाड़ी हैं, जो शुरुआत से ही निडर होकर खेल सकते हैं।"
हार्दिक पड़ गए हैं फीके
इरफान पठान का कहना है कि हार्दिक पांड्या की हिटिंग पावर पहले से कम हो गई है। उन्होंने कहा, " हां, हार्दिक पांड्या की बतौर हिटर काबिलियत पहले से कम हुई है और इसी वजह से लोग शिवम दुबे की बात कर रहे हैं। शायद यह दोनों ही आपको वर्ल्ड कप की फ्लाइट में नजर आएं, क्योंकि आप अनुभव को भी साथ लेकर चलना चाहते हैं। हालांकि, मैं शिवम दुबे को लेकर काफी उत्साहित हूं और देखना चाहता हूं कि वह टेबल पर क्या लेकर आते हैं।"