ढाका में चला Ish Sodhi का जादू, ताश के पत्तों की तरह बिखरा BAN का बैटिंग ऑर्डर, NZ ने दर्ज की धमाकेदार जीत
न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज दूसरा मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने 86 रन से मुकाबले को अपने नाम किया। गेंदबाजी में ईश सोढ़ी ने कहर बरपाते हए छह विकेट झटके। बांग्लादेश की पूरी टीम महज 168 रन बनाकर ढेर हो गई।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 10:24 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। NZ won 2nd ODI after 15 Years in Bangladesh: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज दूसरा मैच खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 254 रन लगाए। 255 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम महज 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम ने दूसरे वनडे को 86 रन से अपने नाम किया।
खराब रही न्यूजीलैंड की शुरुआत-
न्यूजीलैंड की ओर पारी का आगाज फिन एलन और विल यंग की जोड़ी ने किया। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और पहले 7 ओवर में टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हेनरी निकोल्स और टॉम ब्लंडेल ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 गेंदों में 95 रन की साझेदारी जमाई।
अर्धशतक से चूके निकोल्स-
26वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनर 131 के टीम स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। निकोल्स 1 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। टॉम ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। इसके बाद ईश सोढ़ी ने 35 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।255 रन का लक्ष्य-
न्यूजीलैंड की टीम 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर 254 रन बनाकर ऑलआउट हुई। गेंदबाजी में बांग्लादेश की ओर से खालिद अहमद और महेदी हसन ने 3-3 विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर रहमान ने 2, नसुम अहमद और हसन महमूद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश के युवा पेसर के लिए जी का जंजाल बना पुराना सोशल मीडिया पोस्ट, BCB ने उठाया बड़ा कदम