ऑस्ट्रेलिया में बढ़ीं इशान किशन की मुश्किलें, मंडराया बैन का खतरा, भारत पर लगे बॉल टेम्परिंग के आरोप
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और इंडिया-ए का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ये यूवा खिलाड़ी वहां एक बड़े विवाद में फंस गया है। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के मैच के दौरान इशान ने अंपायरों से बहस की जिसके चलते उन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया-ए ने इस मैच में जीत हासिल की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले गए अनाधिकारिक टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन विवादों में फंस गए। इशान किशन पर दुर्व्यव्हार और बॉल टेम्परिंग के आरोप लगे हैं। मैच के आखिरी दिन रविवार को ये मामला बिगड़ता दिखा और अगर अंपायरों ने बात न मानने का दोषी पाया तो भारतीय खिलाड़ी को परेशानी हो सकती है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इशान किशन ने मैदानी अंपायरों से गेंद को बदलने को लेकर बहस की थी जिसके कारण उन पर बैन लग सकता है। मैच के चौथे दिन की शुरुआत देर से हुई क्योंकि अंपायरों ने गेंद को बदल दिया। उनका कहना था कि गेंद पर खरोंच के निशान हैं। इसे लेकर इंडिया-ए के खिलाड़ी अंपायरों से बहस करते नजर आए। इसी दौरान मैदानी अंपायर शॉन क्रेग को ये कहते हुए सुना गया कि गेंद पर खरोंच के निशाने के लिए मेहमान टीम जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें- Mukesh Kumar ने जीत लिया फैंस का दिल; आखिर क्यों पिच पर हथौड़ा चलाने लगा ये भारतीय गेंदबाज? VIDEO वायरल
इशान ने की अलोचना
ऑस्ट्रेलियाई अखबार द एज की रिपोर्ट के मुताबिक अंपायर ने कहा, "आपने गेंद को खरोंचा। हमने गेंद बदल दी। इस पर कोई और चर्चा नहीं। मैच शुरू करते हैं, ये बहस का मुद्दा नहीं है। आप इस गेंद से खेल रहे हैं।"इशान ने इसका जवाब दिया, "बहुत वेबकूफाना।" इससे अंपायर को और गुस्सा आ गया। उन्होंने इशान को जवाब देते हुए कहा, "आप पर फैसले से असंतुष्टि जताने के लिए पेनल्टी लग सकती है। ये गलत व्यवहार है। आपने जो किया उसके कारण हमने गेंद को बदला है।
अंपायर बॉल टेम्परिंग को लेकर कितने गंभीर हैं ये मैच का बाद पता चलेगा। अगर भारतीय खिलाड़ियों को इसका दोषी पाया जाता है तो उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के मुताबिक बैन भी लग सकता है।
The exchange between Shawn Craig and Ishan Kishan as could be made out over the stump mic#AUSAvINDA pic.twitter.com/L7pD6zOu8c
— Andrew McGlashan (@andymcg_cricket) November 3, 2024