ईशान किशन को भारी न पड़ जाए उनका हठ! नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का मैच, BCCI दे चुका है चेतावनी
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से मानसिक थकान के चलते ब्रेक लेने के बाद ईशान किशन ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया। बीसीसीआई ने भी इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पर बीसीसीआई के निर्देशों को कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। वह रणजी ट्रॉफी 2024 के आखिरी राउंड में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्हें राजस्थान के खिलाफ एलीट ग्रुप ए मैच में झारखंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
ईशान का रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलने का फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह द्वारा अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बोर्ड के निर्देश की पुष्टि करने के कुछ दिनों बाद आया है।
मानसिक थकान के चलते लिया था ब्रेक
साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज से मानसिक थकान के चलते ब्रेक लेने के बाद ईशान किशन ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। ईशान को अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया।यह भी पढ़ें- WTC Points Table: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक सीरीज जीत के साथ नंबर-1 स्थान बरकरार रखा, ये है भारत का हाल
Jharkhand - Playing XI #JHAvRAJ #RanjiTrophy #Elite pic.twitter.com/jC5HIvddGx
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 16, 2024
जय शाह ने दी है वॉर्निंग
जय शाह ने कहा था कि उन्हें फोन पर पहले ही सूचित कर दिया गया है और लेटर भी भेजा जाएगा। यदि आपके चयनकर्ता, आपके कोच और आपके कप्तान इसके लिए कह रहे हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।राहुल द्रविड़ ने भी कही थी यह बात
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि ईशान किशन को सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए चुने जाने के बारे में सोचने से पहले खुद को उपलब्ध रखना होगा और फिर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा।