Move to Jagran APP

IND vs WI: Virat Kohli के गुरुमंत्र ने फूंकी Ishan Kishan की बल्लेबाजी में जान, खोला तूफानी अर्धशतक का राज

Ishan Kishan Virat Kohli IND vs WI वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ईशान किशन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए महज 34 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेली। ईशान ने बताया कि मैदान पर उतरने से पहले उनको विराट कोहली से खास सलाह मिली थी।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 24 Jul 2023 06:25 PM (IST)
Hero Image
Ishan Kishan Virat Kohli IND vs WI
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ईशान किशन ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 34 गेंदों पर 52 रन की तेज तर्रार पारी खेली। ईशान दूसरी पारी में विराट कोहली से ऊपर बैटिंग करने उतरे और उन्होंने किसी भी कैरेबियाई गेंदबाज को नहीं बख्शा। हालांकि, विकेटकीपर बैटर को मैदान पर उतरने से पहले विराट से गुरुमंत्र मिला, जिसके दम पर ईशान पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर जमकर बरसे।

कोहली से मिला गुरुमंत्र

ईशान किशन ने अपनी विस्फोटक अर्धशतकीय पारी को लेकर बातचीत करते हुए कहा, "यह अर्धशतकीय पारी मेरे लिए काफी स्पेशल है। मुझे पता था कि मेरे से टीम को क्या चाहिए। हर किसी ने मुझे बैक किया। विराट ने मेरे पर भरोसा दिखाया और मुझसे मैदान पर जाकर अपना गेम खेलने को कहा। विराट भाई ही वो पहले इंसान थे, जिन्होंने मुझे बैटिंग में प्रमोट करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज बॉलिंग कर रहा है। ऐसे में बैटिंग के लिए मुझे जाना चाहिए। टीम के लिहाज से यह कॉल अच्छी रही।"

ईशान ने जमाया रंग

ईशान किशन को दूसरी पारी में टीम मैनेजमेंट ने बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया। ईशान विराट कोहली से पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरे। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और मैदान के चारों कोने में खुलकर अपने शॉट्स लगाए। ईशान ने अपनी 52 रन की नाबाद पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के जमाए।

सिराज ने की ईशान की जमकर तारीफ

मोहम्मद सिराज ने ईशान किशन की तारीफों के भी पुल बांधे। उन्होंने कहा, "हां, ईशान एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत टीम में नहीं हैं, तो विकेटकीपर के तौर पर ईशान पंत की भरपाई करने में काफी हद तक सफल रहे हैं। ईशान के पास बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है। उनके पास गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाने का हुनर मौजूद है। हमारे पास पहली इनिंग के आधार पर काफी बढ़त थी। ऐसे में दूसरी पारी में हमारा मकसद कम समय में तेजी से ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना था।"