Move to Jagran APP

IVPL 2024 में रेड कारपेट दिल्ली की कमान संभालेंगे हर्शल गिब्स, 23 फरवरी से शुरू होगी महाजंग

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं और वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) में रेड कारपेट दिल्ली टीम की कमान संभालेंगे। क्रीज पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले गिब्स के पास काफी अनुभव है और वह रेड कारपेट दिल्ली की कप्तानी करते वक्त अपने अनुभव और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 13 Feb 2024 09:28 PM (IST)
Hero Image
IVPL 2024 में रेड कारपेट दिल्ली की कमान संभालेंगे हर्शल गिब्स
जेएनएन, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं और वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) में रेड कारपेट दिल्ली टीम की कमान संभालेंगे। क्रीज पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले गिब्स के पास काफी अनुभव है और वह रेड कारपेट दिल्ली की कप्तानी करते वक्त अपने अनुभव और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी अनुपस्थिति से आईवीपीएल में रोमांच बढ़ेगा जिसका आयोजन 23 फरवरी से तीन मार्च तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

रेड कारपेट दिल्ली टीम में गिब्स के अलावा अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर असगर अफगान, श्रीलंका के आलराउंडर थिसारा परेरा और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर जैसे दिग्गज शामिल हैं। इनके अलावा टीम में पूर्व आईपीएल चैंपियन मनविंदर बिस्ला भी मौजूद होंगे जिससे टीम काफी मजबूत दिख रही है। आइवीपीएल में शिरकत करने को लेकर हर्शल गिब्स ने कहा,

'मैं इस बात की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं कि मैं आइवीपीएल में खेलने जा रहा हूं। मैं रेड कारपेट दिल्ली का प्रतिनिधित्व करूंगा और आप सभी से मिलने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'

इस लीग का आयोजन भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआइ) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसका प्रबंध 100 स्पो‌र्ट्स करेगा। बीवीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष और आईवीपीएल के चेयरमैन प्रवीण त्यागी ने कहा,

'हम इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में हर्शल गिब्स को पाकर रोमांचित हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। हम गिब्स और उनके साथी दिग्गजों को आइवीपीएल के भव्य मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्सुक हैं।'

रेड कारपेट दिल्ली टीम:

हर्शल गिब्स (कप्तान), असगर अफगान, थिसारा परेरा, इमरान ताहिर, अभिमन्यु मिथुन, राजीव त्यागी, जीतेंद्र कुमार, शाजिल बी, कपिल राणा, विक्रम धनराज बात्रा, बाबूराव यादव, आशु शर्मा, युजवेंद्र सिंह, अमित शर्मा, आशीष शर्मा, मन¨वदर बिस्ला, राकेश तांदेल, विक्रांत यादव, अमित तोमर

रिजर्व खिलाड़ी : पंकज त्यागी, दीपक सीएम केरला, मनीष त्यागी।

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking में Smriti Mandhana को हुआ बंपर फायदा, इस प्लेयर को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंची भारतीय स्टार