Move to Jagran APP

James Anderson का तीनों फॉर्मेट में कौन था पहला शिकार? 700वें विकेट पर दर्ज है भारतीय खिलाड़ी का नाम

एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा गेंदें डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अपने 21 साल के लंबे टेस्ट करियर में 39877 गेंदें डाल चुके हैं। वह तीन बार वह 10 विकेट ले चुके हैं और 32 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 11 May 2024 07:16 PM (IST)
Hero Image
James Anderson ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 21 साल के लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। इस समर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट जो लॉर्ड्स पर खेला जाएगा वो उनके करियर का आखिरी मैच होगा। एंडरसन ने साल 2003 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

जेम्स एंडरसन टेस्ट मैच में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन ने यह उपलब्धि 187 मैच की 348 पारियों में हासिल की थी। एंडरसन ने साल 2002 में वनडे साल 2003 में टेस्ट और 2007 में इंग्लैंड के लिए टी20 डेब्यू किया था। जेम्स एंडरसन के नाम तीन फॉर्मेट में कुल 987 विकेट दर्ज हैं।

तीनों फॉर्मेट में पहली विकेट

जेम्स एंडरसन ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शिकार एडम गिलक्रिस्ट को बनाया था। वहीं, टी20I में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को अपना पहला शिकार बनाया। टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन ने अपना विकेट जिम्बाब्वे के मार्क वर्म्यूलेन को आउट करके लिया था।

जेम्स एंडरसन टेस्ट विकेट

  • टेस्ट में पहला विकेट- मार्क वर्म्यूलेन
  • टेस्ट में 100वां विकेट- जैक्स कैलिस
  • टेस्ट में 200वां विकेट- पीटर सिडल
  • टेस्ट में 300वां विकेट- पीटर फुल्टन
  • टेस्ट में 400वां विकेट- मार्टिन गुप्टिल
  • टेस्ट में 500वां विकेट- क्रैग ब्रैथवेट
  • टेस्ट में 600वां विकेट- अजहर अली
  • टेस्ट में 700वां विकेट- कुलदीप यादव

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन- 800
  • शेन वार्न- 708
  • जेम्स एंडरसन- 700
  • अनिल कुंबले- 619
  • स्टुअर्ट ब्रॉड- 604
जेम्स एंडरसन 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने से 13 विकेट ही दूर हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लिश समर के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ एंडरसन यह रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं। फिलहाल मुरलीधरन (1347) और वॉर्न (1001) के नाम ही 1000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं।

यह भी पढ़ें- James Anderson Retirement: जेम्स एंडरसन ने बताया कब लेंगे संन्यास, इस मैदान पर खेलेंगे आखिरी मैच

यह भी पढे़ं- इस शख्स के कारण James Anderson लेंगे रिटायरमेंट, सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कब खेलेंगे आखिरी मैच