42 की उम्र में James Anderson रचेंगे इतिहास! IPL 2025 Auction में दर्ज कराया नाम, खरीदार मिला तो होगा कमाल
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए खुद का नाम रजिस्टर करवाया है। 42 साल के एंडरसन आईपीएल डेब्यू कर सकते है। बता दें कि एंडरसन दुनिया में होने वाली किसी भी लीग का हिस्सा नहीं रहते हैं। इस बार उन्होंने आईपीएल 2025 नीलामी में हिस्सा लिया है। अगर उन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार मिलता है तो वह इतिहास रच सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। James Anderson IPL 2025 Auction। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है। बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की। कुल 1574 प्लेयर्स ने आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए अपना नाम दिया है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, बेन स्टोक्स ने ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया। उन्हें सीएसके ने 2023 मिनी ऑक्शन के दौरान 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।
वहीं, इंग्लैंड के लीजेंड जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आईपीएल ऑक्शन 2025 के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है। पिछले 13 आईपीएल सीजन में जेम्स एंडरसन ने एक बार भी नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने इसका फैसला किया है।
James Anderson को IPL 2025 Auction में खरीदार मिला तो वह इतिहास रच देंगे
दरअसल, इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन की उम्र 42 साल हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। आईपीएल में बीते 13 सीजन से उन्होंने एक बार भी नीलामी में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है, जिन्होंने आज तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया।
जेम्स ने आखिरी बार आईपीएल 2011 और 2012 ऑक्शन के दौरान नीलामी के लिए अपना नाम दिया था, लेकिन दोनों सीजन में उन्हें खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: 18 सीजन में पहली बार..., आईपीएल ऑक्शन में रचा जाएगा इतिहास; सभी फ्रेंचाइजी के निशाने पर होंगे ये खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने टी20 क्रिकेट 2014 के बाद से नहीं खेला। उन्होंने अपने करियर में कुल 19 टी20I मैच खेले है, जिसमें आखिरी टी20I मैच 2009 में खेला था। ओवरऑल देखा जाए तो एंडरसन ने 44टी20 मैच खेलते हुए 41 विकेट लिए, जबकि 19 T20I में उन्होंने 18 विकेट चटकाए।
अगर जेम्स एंडरसन को आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान कोई खरीदार मिला तो वह इतिहास रच देंगे। जेम्स एंडरसन आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र (42 साल) में डेब्यू करने वाले प्लेयर बन जाएंगे। अभी तक प्रवीण तांबे का नाम डेब्यू के समय आईपीएल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में दर्ज हैं। प्रवीण तांबे ने 41 साल और 211 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू किया था।यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: क्यों Ben Stokes अगले 2 सीजन तक नहीं खेल पाएंगे आईपीएल? BCCI का नया नियम जानें