'लो हो गया खुलासा', जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों रिटायरमेंट के बाद खेलना चाहते हैं IPL
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन इस खिलाड़ी ने अब आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी के लिए अपना नाम लिखवाया है। एंडरसन ने अभी तक आईपीएल नहीं खेला था लेकिन संन्यास के बाद उनका इस लीग के लिए प्यार उमड़ना हैरान करने वाला था। एंडरसन ने खुद बताया है कि उन्होंने आईपीएल खेलने का फैसला क्यों किया।
जेएनएन, नई दिल्ली। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। एंडरसन (42 वर्ष) ने वर्ष की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया था।
उन्होंने अंतिम बार 2014 में टी-20 मैच खेला था। वह आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। उन्होंने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत किया और अपना आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये रखा है।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction: RCB ने नहीं किया रिटेन फिर भी ये खिलाड़ी नहीं है नाराज, कहा- 'अभी सफर खत्म नहीं हुआ, मैं लौटूंगा'
'मैं अभी भी खेल सकता हूं'
एंडरसन ने कहा कि उनके अंदर अभी भी खेलने की क्षमता है। उन्होंने कहा, "मेरे अंदर अब भी कुछ ऐसा है जिसे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है।"
42 years old James Anderson officially registers for Indian Premier League auction. His base price is 1.25 Crore INR. He has never played in any franchise T20 league before 🇮🇳🤯 #IPLAuction pic.twitter.com/GibNh3pCRW
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 5, 2024
कोच के तौर पर मिलेगा फायदा
एंडरसन ने कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खेलने से वह सिर्फ एक गेंदबाज के तौर पर ही नहीं सीखेंगे बल्कि एक कोच के तौर पर भी उनको काफी जानकारी होगी। एंडरसन ने कहा, "मैंने संन्यास लेने के बाद थोड़ी बहुत कोचिंग की है। मैं कुछ समय के लिए इंग्लैंड टीम के साथ रहा और खिलाड़ियों को मेंटर किया। मुझे लगा कि अगर मैं इस तरह की लीग का अनुभव लूंगा तो इससे मुझे खेल की अपनी जानकारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।"बार्नले एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ने आखिरी टी20 मैच साल 2014 में अपनी काउंटी लंकाशर के लिए खेला था। वहीं इस फॉर्मेट में वह अपने देश इंग्लैंड के लिए साल 2009 में खेले थे।
यह भी पढे़ं- जिसने टीम इंडिया में मौका न मिलने के कारण छोड़ा भारत, अब वापसी की कर रहा तैयारी, IPL auction 2025 में लिखवाया नाम