Move to Jagran APP

न्यूजीलैंड के पूर्व घातक गेंदबाज की हुई SRH खेमे में एंट्री, IPL 2024 में बदलेगा टीम की तकदीर; Dale Steyn को करेगा रिप्लेस

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताया है कि डेल स्टेन आईपीएल 2024 के लिए निजी कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं होंगे। स्टेन एसआरएच टीम से बतौर तेज गेंदबाजी कोच जुड़े हुए हैं। स्टेन की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में जेम्स फ्रेंकलिन निभाते हुए नजर आएंगे। हैदराबाद ने पैट कमिंस को नया कप्तान भी नियुक्त किया है।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 04 Mar 2024 07:11 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में हुई पूर्व कीवी गेंदबाज की एंट्री।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के आगाज से ठीक पहले बड़ा दांव चला है। एसआरएच ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए पूर्व कीवी गेंदबाज को टीम में शामिल किया है। अपने दौर में न्यूजीलैंड को अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिला चुके जेम्स फ्रेंकलिन डेल स्टेन की जगह लेंगे।

पूर्व कीवी खिलाड़ी की SRH में हुई एंट्री

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताया है कि डेल स्टेन आईपीएल 2024 के लिए निजी कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं होंगे। स्टेन एसआरएच टीम से बतौर तेज गेंदबाजी कोच जुड़े हुए हैं। स्टेन की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में जेम्स फ्रेंकलिन निभाते हुए नजर आएंगे। यानी फ्रेंकलिन इस सीजन एसआरएच के फास्ट बॉलर्स को गेंदबाजी के गुण सिखाते हुए दिखाई देंगे।

फ्रेंकलिन के पास जबरदस्त अनुभव

जेम्स फ्रेंकलिन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव मौजूद है। उन्होंने अपने करियर के दौरान न्यूजीलैंड की ओर से 31 टेस्ट, 110 वनडे और 38 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में पूर्व कीवी खिलाड़ी ने 81 विकेट चटकाए, जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 20 विकेट झटके।

यह भी पढ़ेंयुजवेंद्र चहल की कलाकारी से तैयार हुई Rajasthan Royals की नई जर्सी, IPL 2024 में नए अवतार में दिखेंगे रॉयल्स- VIDEO

निराशाजनक रहा था हैदराबाद का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में बेहद निराशाजनक रहा था। एडम मार्करम की कप्तानी में खेलते हुए टीम 14 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज कर सकी थी। वहीं, 10 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में इस सीजन टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

पैट कमिंस को सौंपी है कप्तानी

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के लिए टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में सौंप दी है। एसआरएच ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में टीम की कप्तानी मार्करम की जगह कमिंस करेंगे। कमिंस को हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा है।