Move to Jagran APP

IPL 2025 Auction: क्यों James Anderson को नहीं मिला खरीदार? 10 फ्रेंचाइजियों के एक फैसले ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया करियर

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस बार पहली दफा आईपीएल नीलामी में अपना नाम लिखवाया था। इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एंडरसन अपने पूरे करियर के दौरान भारतीय लीग से दूर रहे लेकिन संन्यास के बाद उनकी दिलचस्पी बढ़ गई और उन्होंने आईपीएल खेलने का फैसला किया हालांकि 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर एक ऐसा फैसला किया जिससे एंडरसन सपना टूट गया।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:56 AM (IST)
Hero Image
जेम्स एंडरसन को आईपीएल में नहीं मिला खरीदार
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इसी साल अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस बार आईपीएल 2025 की मेगा निलामी में नाम लिखवाया था। एंडरसन जब तक खेले तब तक वह आईपीएल से दूर रहे, लेकिन संन्यास के बाद 42 साल की उम्र में उन्होंने नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराया। हालांकि, उनका नाम नीलामी के लिए आया ही नहीं और इस तरह दाएं हाथ के इस गेंदबाज की आईपीएल खेलने की उम्मीदें टूट गईं।

जेम्स एंडरसन ने जब अपना नाम लिखवाया था तब वह आईपीएल नीलामी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे। अगर वह बिक जाते तो आईपीएल में खरीदे जाने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी बन जाते, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस ने बचाई तेंदलुकर की लाज, नहीं तो लग जाता करियर पर दाग

क्यों नहीं आया एंडरसन का नाम

एंडरसन का नाम दूसरे दिन नीलामी में आना था लेकिन आया नहीं। दरअसल, नीलामी के दूसरे दिन सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने बचे हुए 557 खिलाड़ियों में से 143 खिलाड़ियों के नाम नीलामी के लिए चुने थे। इस लिस्ट में एंडरसन का नाम नहीं था। इसलिए उनका नाम नीलामी में नहीं आया। एंडरसन के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नाम भी लिस्ट में नहीं था और इसलिए उनका नाम भी नहीं आया।

एंडरसन ने अपने करियर में 15 साल पहले आखिरी टी20 मैच खेला था। अपने टेस्ट करियर को लंबा करने के लिए उन्होंने वनडे और टी20 को अलविदा कह दिया था और सिर्फ टेस्ट पर ही ध्यान दिया था। एंडरसन ने इस बार आईपीएल में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर कहा था कि वह इस लीग का अनुभव लेना चाहते हैं जो उन्हें आगे चलकर बतौर कोच काम आ सकता है।

इंग्लैंड टीम में मिली है जिम्मेदारी

इस समय एंडरसन न्यूजीलैंड में हैं जहां इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज खेलने गई है। एंडरसन टीम के साथ हैं। उन्हें इंग्लैंड टीम का बॉलिंग मेंटर नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड की टीम ने जब न्यूजीलैंड प्राइम मिनिस्टर-इलेवन के साथ मैच खेला था एंडरसन टेस्ट की सफेद किट में एक बार फिर दिखाई दिए। वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। वहीं टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में एंडरसन का नाम तीसरे नंबर पर है। टेस्ट में उनके नाम 188 मैचों में कुल 704 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसी उम्‍मीद तो नहीं थी... पृथ्‍वी शॉ से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, मेगा ऑक्‍शन में नहीं बिक पाए ये भारतीय