केप टाउन में सिर चढ़कर बोला बुमराह का जादू, न्यूलैंड्स में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्यूलैंड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार 6 विकेट अपने नाम किए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उन्होंने मैच के दूसरे दिन की शुरुआत डेविड बेडिंघम के विकेट के साथ की।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Thu, 04 Jan 2024 05:32 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्यूलैंड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ही दोनों टीमों की पहली पारी खत्म हो गई। ऐसे में दोनों टीमों के नाम कई शर्मानाक रिकॉर्ड दर्ज हुए।
बुमराह ने लिए 6 विकेट-
इस बीच दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार 6 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
विकेट के साथ हुई दूसरे दिन की शुरुआत-
बुमराह ने दूसरे दिन की शुरुआत विकेट के साथ की और डेविड बेडिंघम के रूप में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट चटकाया। उन्होंने वेडिंघम को 11 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद बुमराह ने काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी को पवेलियन भेजा। इससे पहले बुमराह ने पहले दिन स्टंप्स तक ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट अपने नाम किया था।ये भी पढ़ें:- SA vs IND: केप टाउन टेस्ट में तेज गेंदबाजों का हल्ला बोल, पहले ही दिन गिरे 23 विकेट; रिकॉर्ड्स बुक हुई तहस-नहस
बुमराह ने रचा इतिहास-
ऐसे में अब बुमराह केपटाउन के न्यूलैंड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने लुंगी एनगिडी का विकेट लेकर घरेलू टीम की पारी को समाप्त किया। ऐसे में आइए देखते हैं बुमराह के न्यूलैंड्स में रिकॉर्ड-न्यूलैंड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज-
- इंग्लैंड के कॉलिन बेलीथ ने 25 विकरेट चटकाए हैं।
- भारत के जसप्रीत बुमराह ने 18 विकेट अपने नाम किए हैं
- ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने 17 विकेट अपने नाम किए हैं।
- इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 16 विकेट लिए हैं।
- इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स ने 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा बार टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-
- 3 बार जवागल श्रीनाथ
- 3 बार जसप्रीत बुमराह
- 2 बार वेंकटेश प्रसाद
- 2 बार एस श्रीसंत
- 2 बार मोहम्मद शमी