Move to Jagran APP

Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, आकाश चोपड़ा ने पूछा सवाल, लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेलेंगे। बता दें कि उनकी पीठ में इंजरी उभर आई है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बुमराह का बाहर हो जाना भारतीय क्रिकेट फैंस एक लिए झटके से कम नहीं है।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Thu, 29 Sep 2022 04:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेलेंगे।(फाइल फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी-20 विश्वकप से पहले भारत क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेलेंगे। बता दें कि उनकी पीठ में इंजरी उभर आई है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से उन्हें इस वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।

बुमराह हाल ही में अपनी इंजरी से ठीक होकर टीम में वापस आए थे और उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था। पहले मैच में उन्हें रेस्ट कराया गया था वहीं, दूसरे और तीसरे मैच उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। बता दें कि साउथ अफ्रीका सीरीज में बुमराह को शामिल नहीं किया गया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी अलग-अलग प्रतिक्रिया

इस खबर के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर पर लिखा, 'क्या हमें रिपोर्ट पर भरोसा करना चाहिए या फिर आधिकारिक सूचना की प्रतिक्षा करनी चाहिए?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बुमराह का बाहर हो जाना भारतीय क्रिकेट फैंस एक लिए झटके से कम नहीं है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रया साझा कर रहे हैं।

-- ये दुख..

-- मूड

-- भारतीय फैंस की स्थिति

-- टी20 वर्ल्ड कप से जडेजा के बाद बुमराह भी बाहर

-- मैं फिर से..

गौरतलब है कि बीसीसीआइ की तरफ से उनके इंजरी को लेकर जो अपडेट दिया गया था, उसके अनुसार बुमराह पीठ में दर्द से परेशान हैं।