Move to Jagran APP

'आपकी कमी हमेशा...' पिता को याद कर भावुक हुए Jasprit Bumrah, इंस्टाग्राम पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट, वाइफ संजना का रिएक्शन हुआ वायरल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा है। बुमराह को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। बुमराह ने 2 टेस्ट में 12 विकेट अपने नाम किए थे।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
Jasprit Bumrah: बुमराह ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती उन भारतीय क्रिकेटर्स में की जाती है, जो अपने इमोशन्स को ज्यादा जाहिर नहीं करते हैं। मैदान हो या फिर मैदान के बाहर, बुमराह के चेहरे के हाव-भाव ज्यादा नहीं बदलते हैं।

हालांकि, बूम-बूम बुमराह ने पहली बार अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है। भारतीय फास्ट बॉलर के पोस्ट पर वाइफ संजना गणेशन ने भी दिल छू लेने वाला रिएक्शन दिया है।

पिता को याद कर भावुक हुए बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा। बुमराह ने लिखा, "हमारी जिंदगी में आपकी कमी हमेशा महसूस होती है। जब से मैं खुद पिता बना हूं, तो मुझे इस बात का एहसास हुआ है कि मैंने अपनी लाइफ में क्या मिस किया है। हम आपको अच्छी यादों के साथ याद करते हैं, पर काश पापा आप हमारे साथ होते।"

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

बुमराह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट पर वाइफ संजना गणेशन ने भी दिल जीत लेने वाला रिएक्शन दिया है। संजना ने लिखा, "वो आपको हर रोज देख रहे हैं।" बता दें कि बुमराह को अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

यह भी पढ़ें- VIDEO- बचपन का सपना हुआ साकार, रोल मॉडल Jacques Kallis से मिलकर भावुक हुआ भारतीय स्टार क्रिकेटर; पैर छूकर लिया आशीर्वाद

साउथ अफ्रीका में शानदार रहा बुमराह का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका दौरे पर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 मैचों में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे। दूसरे टेस्ट में बूम-बूम बुमराह ने गेंद से जमकर कहर बरपाया था और उन्होंने पहली इनिंग में 2 और दूसरी में 6 विकेट अपने नाम किए थे। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एकबार फिर रंग जमाते हुए नजर आएंगे। पहले दो टेस्ट मैचों के लिए बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।