Move to Jagran APP

दाऊद इब्राहिम से रिश्ता जोड़कर फूले नहीं समां रहे जावेद मियांदाद, खुलेआम बांधे तारीफों के पुल- बोले- मेरे लिए गर्व...

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने तारीफ की है। जावेद का कहना है कि दाऊद के परिवार से रिश्ता जोड़ना उनके लिए सम्मान की बात है। जावेद ने अपनी बहू और दाऊद की बेटी की भी खूब प्रशंसा की है। पूर्व क्रिकेटर के अनुसार असली दाऊद को समझना काफी मुश्किल है। इमरान खान को लेकर भी जावेद ने अपनी बात रखी।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Wed, 20 Mar 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
जावेद मियांदाद ने दाऊद इब्राहिम की जमकर तारीफ की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिश्ता जोड़ने के बाद फूले नहीं समां रहे हैं। जावेद ने भगोड़े दाऊद की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि पूर्व बल्लेबाज ने दाऊद से रिश्ता जुड़ने को बड़े सम्मान की बात बताया है। बता दें कि जावेद के बेटे जुनैद का निकाह दाऊद की बेटी महरुख से हुआ है।

जावेद ने की दाऊद की तारीफ

जावेद मियांदाद ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मैं उनको दुबई से ही काफी समय से जानता हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी (दाऊद) बेटी ने मेरे बेटे के साथ शादी की है। मेरी बहु काफी पढ़ी-लिखी है। उसने कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई की है और उसके बाद उसने एक जानी-मानी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: KL Rahul के ही खिलाफ हुए ससुर Sunil Shetty, Rohit Sharma संग मिलकर बजाई बैंड; सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

बता दें कि दाऊद इब्राहिम भारत में एक वॉन्टेड क्रिमिनल है। मुंबई में साल 1993 में हुए बम ब्लास्ट में दाऊद का बड़ा हाथ रहा था। बताया जाता है कि दाऊद के इशारों पर ही हजारों लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था। मुंबई में हुए ब्लास्ट में 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

दाऊद को समझना आसान नहीं

जावेद मियांदाद के अनुसार, असली दाऊद इब्राहिम को समझना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, "असली दाऊद को समझना इतना आसान नहीं है। जैसे लोग उनके परिवार के बारे में सोचते हैं, वैसा कुछ भी नहीं है।" जावेद ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने साथी खिलाड़ी इमरान खान को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, "इमरान खान की बुरी आदत जो मैंने देखी है कि वह किसी की भी नहीं सुनते हैं और अपनी बात थोपते हैं। वह इस बात को नहीं मान पाते हैं कि दूसरा भी सही हो सकता है। इमरान खान की अच्छी बात यह है कि उन्होंने लोगों की मदद की है।"