'ये मजाक है क्या', भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर भड़के जावेद मियांदाद, ICC को दे डाली चेतावनी
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है। इसके बाद टीम पाकिस्तान में भूचाल आ गया है। पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार जावेद मियांदाद ने इस मामले में जमकर अपना गुस्सा निकाला है और आईसीसी तक को चेतावनी दे डाली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को इस मामले में ई-मेल लिखा है और बताया है कि भारतीय सरकार ने इस बात की इजाजत नहीं दी है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाए। आईसीसी ने इस मेल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी भेज दिया है। अब पाकिस्तान में बवाल मच गया है। पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने इसे मजाकिया कदम बताया है और आईसीसी तक को चेतावनी दे डाली है।
भारत और पाकिस्तान के संबंध अच्छे नहीं हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक विवाद के कारण क्रिकेट में कई बार बाधा आई है। दोनों देशों ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। सिर्फ एशिया कप और आईसीसी इवेंट्स में ही दोनों टीमें टकराती हैं। इसी कारण भारत ने पाकिस्तान जाने मना किया है।यह भी पढे़ं- BCCI के आगे ICC भी झुका, Champions Trophy खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत; PCB अब कुछ नहीं कर पाएगा
'मजाक हो रहा है क्या'
भारत का ये कदम पाकिस्तान को रास नहीं आया। महान बल्लेबाज और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा है कि भारत के बिना पाकिस्तान न सिर्फ विश्व क्रिकेट में बना रह सकता है बल्कि आगे भी बढ़ सकता है। पीटीआई ने मियांदाद के हवाले से लिखा है, "ये मजाक हो रहा है क्या। अगर हम भारत के साथ नहीं भी खेलते हैं तो हम विश्व क्रिकेट में बने रहेंगे बल्कि आगे भी बढ़ेंगे। ठीक वैसे ही जैसा हमने अतीत में कर के दिखाया है। मैं देखना चाहता हूं कि अगर भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होगा तो आईसीसी कैसे पैसा कमाएगा।"जब से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली है तब से इस बात को लेकर चिंता था कि भारत टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान आएगा या नहीं क्योंकि बीसीसीआई ने कहा था कि ये फैसला भारतीय सरकार लेगी। हालांकि, बीसीसीआई ने साथ में ये भी कहा था कि भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा लेकिन अंतिम फैसला सरकार लेगी।
Javed Miandad "Even if we don't play India at all, Pakistan cricket will not only survive but prosper as well as we have shown in the past." pic.twitter.com/zPi2NEOYBN
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 11, 2024
एशिया कप-2023 जैसा होगा हाल?
पिछले साल पाकिस्तान में एशिया कप भी हुआ था। तब भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी। इसी कारण टूर्नामेंट हायब्रिड मॉडल में कराया गया था जिसके आधे से ज्यादा मैच श्रीलंका में हुए थे और कुछ ही मैच पाकिस्तान में हुए थे। बीसीसीआई इस बार भी इसी मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने पर अड़ा हुआ है लेकिन पाकिस्तान राजी नहीं हो रहा है। अब देखना होगा कि बीसीसीआई के साफ मना करने के बाद आईसीसी क्या कदम उठाता है।
यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: क्या अब भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान? पड़ोसी देश खटखटाएगा कोर्ट का दरवाजा!