T20 WC 2024 के लिए चुने गए 15 खिलाड़ी सबसे बेस्ट! अनुभव बनेगा बड़ा हथियार; जय शाह को है पूरा भरोसा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह का कहना है कि विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम सबसे बेस्ट है। उन्होंने कहा कि सेलेक्टर्स ने ऐसी टीम का चुनाव किया है जो हर परिस्थिति में खेल सकती है। टीम इंडिया इस मेगा इवेंट में अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी।
वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं बेस्ट 15 खिलाड़ी!
जय शाह ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमारे पास एक अनुभवी टीम मौजूद है। इससे बेहतर टीम सेलेक्ट नहीं हो सकती थी। हमने बेस्ट 15 खिलाड़ियों का चुनाव करने का प्रयास किया है। हमारी टीम में 8वें और 9वें नंबर पर बैटिंग मौजूद है। हमने ऐसे प्लेयर्स का चुनाव किया है, जो हर परिस्थिति में खेल सकते हैं।" भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का क्या होगा? जय शाह ने दिया एकदम सटीक जवाब
कब रवाना होगी टीम इंडिया?
वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम दो दल में वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए रवाना होगी। इस बात की जानकारी जय शाह ने दी है। बीसीसीआई सचिव ने बताया, "टीम दो दल में वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी, जो खिलाड़ी प्लेऑफ से पहले फ्री हो जाएंगे, वो 24 मई की फ्लाइट से रवाना होंगे। बाकी प्लेयर्स फाइनल मुकाबले के बाद वेस्टइंडीज की फ्लाइट पकड़ेंगे।"