Move to Jagran APP

Jhulan Goswami Stand: ईडन गार्डन्स में बनेगा झूलन गोस्वामी के नाम का स्टैंड, जनवरी में होगा अनावरण

झूलन गोस्वामी महिला प्रीमियर लीग 2023 के लिए मुंबई इंडियंस में मेंटर और बॉलिंग कोच के रूप में शामिल हुईं। हाल ही में WCPL 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की मेंटर बनीं। अब बंगाल क्रिकेट संघ ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के नाम का स्टैंड बनाने की घोषणा की है। अगले साल 22 जनवरी को इसका अनावरण किया जाएगा।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:59 PM (IST)
Hero Image
झूलन गोस्वामी के नाम का बनेगा स्टैंड। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखेगा। सेवानिवृत्त भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर अगले साल 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के पहले वनडे मैच के दौरान इसका अनावरण किया जाएगा।

41 साल की बंगाल की क्रिकेटर ने 2022 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया और अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए। वह 204 वनडे मैच में 255 विकेट लेकर वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी भारतीय महान खिलाड़ी से 90 विकेट पीछे हैं।

सीएबी ने की घोषणा

क्रिकेट में झूलन गोस्वामी के योगदान को सीएबी ने मान्यता दी और ब्लॉक बी गैलरी का नाम बदलकर अपने पूर्व कप्तान के नाम पर रखने का फैसला किया। गोस्वामी ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी इस तरह के सम्मान की कल्पना नहीं की थी और भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए राज्य संघ के प्रयासों की प्रशंसा की।

मैंने कभी नहीं सोच था

पीटीआई के अनुसार झूलन गोस्वामी ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा। मैं निश्चित रूप से वहां से मैच देखना पसंद करूंगी। किसी भी क्रिकेटर के लिए, अंतिम सपना अपने जिले, राज्य या देश का प्रतिनिधित्व करना होता है, लेकिन इस तरह का सम्मान प्राप्त करना वास्तव में बहुत बड़ी बात है।

सीएबी ने दिया महिला क्रिकेट को बढ़ावा

झूलन ने आगे कहा, एक समर्पित स्टैंड एक बहुत बड़ा, महत्वपूर्ण सम्मान है और यह केवल महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सीएबी के दृष्टिकोण के कारण ही संभव है। इस मान्यता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पिछले 8-10 सालों में सीएबी ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है।

ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल हैं। उन्होंने 22.04 की औसत से 255 वनडे विकेट और 17.36 की औसत से 44 टेस्ट विकेट लिए। टी20I उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं। उन्हें 2007 में ICC प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया और उन्हें अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें- Jhulan Goswami को मिली नई जिम्मेदारी, विदेश में जाकर करेंगी गौतम गंभीर वाला काम, जानिए डिटेल्स

यह भी पढ़ें- MCC के विश्व क्रिकेट कमेटी में शामिल हुई Jhulan Goswami, इंग्लैंड की इन दो खिलाड़ियों को भी मिला बड़ा सम्मान